धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के कायल हैं विदेशी क्रिकेटर !
हिमाचल डेस्क- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में एक मार्च को होने वाले भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच के लिए करीब एक सप्ताह पहले ही दोनों टीमें धर्मशाला पहुंच जाएंगी। इसके लिए एचपीसीए की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ताकि खिलाड़ियों को हर सुविधा प्रदान की जा सके। फरवरी में भारत दौरे पर आ रही आस्ट्रेलिया की टीम यहां पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चार टेस्ट खेलेगी। पहला टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च को खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में 17 से 21 फरवरी को होगा। दिल्ली का टेस्ट मैच खेलने के बाद दोनों टीम 22 या 23 फरवरी को धर्मशाला पहुंच जाएंगी।वहीं इस बार धर्मशाला में मार्च से पहले ही नई आउट फील्ड भी बनकर तैयार हो जाएगी। जिस पर यह मैच खेल जाएगा। इससे पहले मार्च 2017 में धर्मशाला में आस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। जिसमें भारत की टीम मैच के चौथे दिन ही मेहमान टीम को आठ विकेट से हराया था।