Breaking News

डिप्टी सीएम का पद नहीं मिलने पर झलकी धनीराम शांडिल की नाराज़गी,पहुंचे दिल्ली !

सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे धनीराम शांडिल !

हिमाचल डेस्क – हिमाचल में सत्ता परिवर्तन के बाद अब भिन्न -भिन्न पदों को लेकर मंत्रियों में तकरार देखने को मिल रही है। एक ओर जहां मुख्यमंत्री न बनाये जाने पर प्रतिभा सिंह की नाराजगी देखी गई ,तो वहीं दूसरी ओर अब डिप्टी सीएम के पद को लेकर भी मतभेद देखने को मिल रहे हैं। और डिप्टी सीएम का पद न मिलने पर धनीराम शांडिल खासे नाराज़ नज़र आ रहे हैं और अब उन्होंने दिल्ली का रुख किया है,और सोनिया गाँधी से वक़्त माँगा है। बता दें की शांडिल सीडब्ल्यूसी के सदस्य रह चुके हैं।बता दें कांग्रेस की नई सरकार में एक ही संसदीय क्षेत्र हमीरपुर से सीएम और डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। शांडिल इससे नाराज बताए जा रहे हैं। शिमला संसदीय क्षेत्र की अनदेखी के आरोप लग रहे हैं। सूत्रों के अनुसार डिप्टी सीएम का पद शिमला संसदीय क्षेत्र को मिलना चाहिए था। बता दें पूर्व सांसद धनीराम शांडिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और पिछली कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। ऐसे में उन्हें ये उम्मीद थी की डिप्टी सीएम का पद शयद उन्हें दिया जायेगा ,मगर ऐसा न होने की वजह से वो खासे नाराज़ चल रहे हैं।

About Bhanu Sharma

Check Also

। तपती धरती पर अमृत की तरह गिरी बारिश की बूंदे

तपती धरती पर अमृत की तरह गिरी बारिश की बूंदे पालमपुर। लू के अलर्ट के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *