Breaking News

पंजाबी गायक बब्‍बू मान को मिली जान से मारने धमकी,बढ़ाई गयी सुरक्षा !

पंजाब अभी सिद्धू मूसेवाला की खौफनाक हत्‍या के गम से नहीं उभर पाया !

पंजाबी गायक बब्‍बू मान को फोन पर धमकी मिलने के बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दरअसल उन्‍हें अज्ञात व्‍यक्ति द्वारा फोन पर जान से मारने धमकी देने की बात कही गई है, जिससे पुलिस ने सेक्टर-70 स्थित बब्बू मान के मकान नंबर 407 में सुरक्षा बढ़ा दी है. हालांकि पुलिस अफसरों ने आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा है. सूत्र बताते हैं कि यह धमकी गैंगस्टर बंबीहा ग्रुप की तरफ से दी गई है.

बब्‍बू मान को लेकर नहीं लेना चाहती पुलिस कोई जोखिम

पुलिस सूत्रों का कहना है कि बब्‍बू मान को लेकर पुलिस कोई जोखिम लेना नहीं चाहती है. इससे पहले हिंदू नेता सुधीर सूरी और डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्‍या को लेकर पुलिस पर कई सवाल उठ चुके हैं. लोगों का कहना है कि पंजाब अभी सिद्धू मूसेवाला की खौफनाक हत्‍या के बाद से उबर नहीं पाया है. यहां गैंग्स और गैंगस्टर पर पुलिस लगाम नहीं कस पाई है. पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के खांट गांव में जन्‍मे और पंजाब में ही पले-बढ़े बब्‍बू मान पंजाबी संगीत में एक बड़ा नाम हैं, वे सिंगर, सॉन्ग राइटर, म्यूजिक डायरेक्टर, एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं. उन्‍होंने अधिकतर पंजाबी गाने और फिल्‍मों में काम किया है, लेकिन वे बॉलीवुड के लिए भी काम कर चुके हैं.

About Bhanu Sharma

Check Also

पंजाब पराली जलाने पर सख्ती: मोगा में 2 एसडीएम और 2 SHO को कारण बताओ नोटिस जारी

Latest Punjab News:पंजाब पराली जलाने पर सख्ती: मोगा में 2 एसडीएम और 2 SHO को कारण बताओ नोटिस जारी

पंजाब पराली जलाने पर सख्ती: मोगा में 2 एसडीएम और 2 SHO को कारण बताओ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *