शिमला में बढ़ी आगजनी की घटनाएं !
हिमाचल डेस्क – हिमाचल में जैसे -जैसे सर्दियों का मौसम शुरू हुआ है वैसे वैसे सर्दी होते ही शिमला जिला में आग की घटनाएं बढऩे लगी हैं। शिमला के चिडग़ांव में देर रात को एक घर में आग लग गई। इससे मकान के तीन कमरे और गौशाला जलकर राख हो गए। गोशाला में एक गाय और बछड़ा भी आग की चपेट में आ गए। करीब 10 लाख का नुकसान आंका गया है।इस दौरान घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कमरे जलकर राख हो गए। मकान में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।