Breaking News

First list of BJP:- 23 सीटों पर दिलचस्प मुकाबला देखा जा सकता हैं सपा-भाजपा के बीच

First list of BJP: भाजपा ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए 16 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों के लिए 195 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी हैं।एस सूची में ज्यादातर वहीं नाम हैं, जोकि पिछली बार के चुनावों में भारी अंतर से जीते थे। जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे । वैसें ही गृहमंत्री अमित शाह गांधीनगर और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे ।

किन साटों पर हो सकता हैं सपा-भाजपा में टक्कर

कैराना, मुजफ्फरनगर, एटा, आंवला, शाहजहांपुर सुरक्षित, खीरी, धौरहरा, हरदोई सुरक्षित, मिश्रिख सुरक्षित, उन्नाव, मोहनलालगंज, लखनऊ, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, अकबरपुर, बांदा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर व चंदौली। इन 23 सीटों पर सपा-भाजपा में टक्कर दिख सकती हैं।

भाजपा और सपा के बीच इन सीटों पर भारी मुकाबला

सपा अभी तक 31 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। इनमें से 23 सीटों पर भाजपा ने भी प्रत्याशी उतारकर राजनीतिक जंग की स्तिथि पूरी तरह से साफ कर दी कि कहां से कौन आमने-सामने होगा। प्रदेश में 23 लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जिन पर भाजपा और सपा दोनों दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं।

वहीं सपा के रविदास मेहरोत्रा और बीजेपी के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे । तो सपा और भाजपा के बीच लखनऊ की सीट पर भारी टक्कर दिख सकती है। मोहनलाल गंज सीट से सपा के आरके चौधरी और भाजपा के कौशल किशोर आमने-सामने होंगे।

पिछली बार की बात की जाए तो भाजपा के ही टिकट पर हरीश द्विवेदी जीते थे, जबकि बस्ती सीट सपा-बसपा गठबंधन के तहत बसपा के खाते में गई थी। तो वहीं राम प्रसाद चौधरी को बसपा ने अपना प्रत्याशी बनाया था, जबकि इस बार सपा ने उन्हें अपना टिकट दिया है। वाराणसी की सीट गठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में चली गई इस कारण सपा ने वहां से अपने प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह पटेल को वापस ले लिया है।

उन्नाव में आमने-सामने होंगे अनु टंडन और साक्षी महाराज

उन्नाव में इस बार सपा ने अनु टंडन को टिकट दिया है, जोकि पिछली बार कांग्रेस की प्रत्याशी थीं। इस तरह से अनु टंडन सांसद साक्षी महाराज व भाजपा प्रत्याशी के मुकाबले में होंगी। फैजाबाद सीट पर पिछली बार सपा के आनंद सेन यादव से भाजपा के लल्लू सिंह का मुकाबला हुआ था, जबकि इस बार सपा ने यहां से पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद को टिकट दिया है।

Read also  https://www.newsnext.in/bjp-prepared-list-of-possible-candidates/

About Special Corresspondent

Check Also

Himachal Election : जनसेवा नहीं, धनसेवा के लिए राजनीति कर रहे राणा

Himachal Election : जनसेवा नहीं, धनसेवा के लिए राजनीति कर रहे राणा हमीरपुर में बरसे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *