Breaking News

हिमाचल की राजनीती में पहली बार ! CM और डिप्टी CM को मंत्रियों से पहले दिए पोर्टफोलियो !

हिमाचल सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना की जारी !

हिमाचल डेस्क – हिमाचल में मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले सभी विभाग मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री में बाते गए हैं ,बता दें की सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास वित्त, सामान्य प्रशासन, गृह, योजना और कार्मिक विभाग हैं.हिमाचल प्रदेश में बेशक अभी मंत्रियों की नियुक्तियां नहीं हुई हैं, मगर मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने सभी विभाग आपस में बांट लिए हैं। हिमाचल सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में मंगलवार देर रात को अधिसूचना जारी कर दी। इसके अलावा आपको बता दें की उप मुख्य मंत्री मुकेश अग्निहोत्री को जलशक्ति विभाग, परिवहन और भाषा कला एवं संस्कृति विभाग दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने अपने पास पांच विभाग रखे हैं, जबकि उपमुख्यमंत्री को तीन विभाग दिए गए हैं। ऐसे में जब तक हिमाचल मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो जाता तब तक तब तक मुख्यमंत्री इनके अलावा अन्य सभी विभागों को देखेंगे। हिमाचल प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को मंत्रियों से पहले पोर्टफोलियो दे दिए गए हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री की नियुक्ति के साथ ही मंत्रियों की नियुक्तियां हो जाती थी, उसके बाद ही विभाग बांटे जाते थे।

About Bhanu Sharma

Check Also

। तपती धरती पर अमृत की तरह गिरी बारिश की बूंदे

तपती धरती पर अमृत की तरह गिरी बारिश की बूंदे पालमपुर। लू के अलर्ट के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *