Breaking News

Haryana Group D jobs: ग्रुप-डी का परिणाम हुआ जारी, जलद हो सकती हैं 11 हजार ज्वाइनिंग

Haryana Group D jobs:- हरियाणा में ग्रुप डी परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। वहीं दो दिन में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी। कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण के महानिदेशक ने सभी ITI प्राचार्य को पत्र लिखा और उन्हें दो दिन तक संस्थान खोले रखने का निर्देश दिया है। जिससें भर्ती प्रक्रिया को समय पर पूरा किया जा सके।

दो दिन खुलेंगे आईटीआई संस्थान

ग्रुप डी (Group D) भर्ती को लेकर कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण के महानिदेशक ने सभी ITI प्राचार्य को पत्र लिखा है। पत्र में कहा कि तय समय में Group D की भर्ती करने के सरकार के निर्देशों को देखते हुए ITI को खोलने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही में प्रशासनिक अधिकारियों को भी मौजूद रहने के लिए कहा गया है। अन्य सभी विभागों में भी इसी तरह की तैयारी की जा रही है, ताकि कर्मचारियों की नियुक्ति में देरी न हो संकें।

लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा सरकार दे रही 11 हजार नौकरियां

लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा सरकार 11 हजार युवाओं को ग्रुप डी (Group-D) की नौकरी देने जा रही है। आयोग ने परिणाम जारी कर दिया है। पहले मेरिट वाले अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया जाएगा बिना आर्थिक, सामाजिक अंकों को जोड़े ।परिणाम रात को देरी से जारी कर दिया गया है। शेष पदों का परिणाम आर्थिक और सामाजिक अंकों को लेकर हाईकोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा। अच्छी बात यह है कि सभी चयनितों को आगामी दो दिनों में नियुक्ति दिलाएगी । इसी के लिए हरियाणा सरकार ने संबंधित विभागों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं कि वह शुक्रवार और शनिवार को अवकाश होने के बावजूद संस्थान खोले रखें और ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया को पूरा कराएं।

HC में क्या विवाद चल रहा

ग्रुप के कुल 13,500 पदों पर भर्ती होनी है लेकिन पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अतिरिक्त पांच अंकों को लेकर विवाद अभी भी चल रहा है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पहले की भर्तियों की तरह ही ग्रुप डी की भर्ती को भी सिरे लगाने के लिए आर्थिक, सामाजिक अंकों के बिना ही परिणाम तैयार किया है। साथ में ही इसके लिए कानूनी राय भी ली गई है, ताकि भविष्य में किसी की नियुक्ति प्रभावित न हो सके ।

READ ALSO https://www.newsnext.in/bjp-prepared-list-of-possible-candidates/

About संदीप सैनी

Check Also

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज का नया आदेश: गांवों में 2 घंटे और शहरों में 1 घंटे में ट्रांसफार्मर मरम्मत का लक्ष्य

Latest Haryana Update:हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज का नया आदेश: गांवों में 2 घंटे और शहरों में 1 घंटे में ट्रांसफार्मर मरम्मत का लक्ष्य

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज का नया आदेश: गांवों में 2 घंटे और शहरों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *