इन शर्तों पर HRTC की वोल्वो बसों के किराये में मिलेगी 30 फीसदी तक छूट
हिमाचल डेस्क – HRTC ने वोल्वो बसों के किराये में 5 से 30 फीसदी तक कटौती कर यात्रियों को बड़ी राहत दी है। हिमाचल से संचालित होने वाली सभी वोल्वो में फ्लेक्सी फेयर लागू कर दिया गया है।अवैध रूप से चल रहीं निजी वोल्वो बसों से स्पर्धा के लिए निगम ने पहली बार यह व्यवस्था लागू की है। यात्रियों को सीटों के आधार पर ऑनलाइन अथवा काउंटर बुकिंग करने पर ही किराये में छूट का लाभ मिलेगा। बस के भीतर कंडक्टर से टिकट लेने पर पूरा किराया ही चुकाना होगा।
शुरू की 20 सीटों के लिए वसूला जाएगा पूरा किराया
बता दें कि शुरू की 20 सीटों के लिए पूरा किराया वसूला जाएगा जबकि इसके पीछे वाली सीटों के लिए किराये में 30 फीसदी तक छूट मिलेगी। इतना ही नहीं, खिड़की की ओर वाली सीट का किराया अधिक होगा जबकि गैलरी की ओर वाली सीट का किराया कम होगा।
ये भी पढ़ें…3 हज़ार किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर 18 जनवरी को हिमाचल में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो यात्रा
BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट UPDATE इस लिंक पर पाएं…http://blognext.in
अवैध रूप से चल रहीं निजी वोल्वो बसों से स्पर्धा के चलते उठाया कदम
बता दें कि अवैध रूप से चल रहीं निजी वोल्वो बसों से स्पर्धा और ऑफ सीजन में यात्रियों को किराये में छूट का लाभ देने के लिए फ्लेक्सी फेयर लागू किया गया है। आगामी 15 मार्च तक यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…..https://www.youtube.com/@newsnext9968
One comment
Pingback: केजरीवाल ने उपराज्यपाल को बेगाने की शादी में अब्दुल्ला दीवाना करार दिया