Important Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आज कैबिनेट जमावड़ा बुलाई है। मीटिंग के लिए मुख्यमंत्री हरियाणा सिविल सचिवालय पहुंच गए हैं। दूसरी ओर क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को देखते हुए आचार संहता लग गई है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों के साथ विचार-विमर्श, करेंगे। वहीं मंत्रियों का आपस में जान-पहचान भी होगा। बैठक में जरूरी बातो पर चर्चा होनी है।
रोडवेज बस में बैठ कर चंडीगढ़ पहुंचे असीम गोयल Important Haryana Cabinet Meeting
हरियाणा के नये परिवहन मिनिस्टर बनते ही असीम गोयल अपनी पहली कैबिनेट की चर्चा में शामिल होने के लिए आज अपने हीअनुमान में अंबाला नगर से चंडीगढ़ के लिए प्रस्थान हुए। वास्तव में देर शाम ही नायब सरकार में मंत्रियों को कार्यक्षेत्र सौंपा गया हैं। जिसमें असीम गोयल को संवहन एवं नारी बाल विकास मंत्रालय की उत्तरदायी दी गई है।
यात्रियों से भी की वार्तालाप Important Haryana Cabinet Meeting
ऐसे में अपनी पहली कैबिनेट मुलाकात में शमिलित होने के लिए परिवहन नेता हरियाणा रोडवेज़ में सवार होकर चंडीगढ़ रवाना हुए। परिवहन मंत्री असीम गोयल ने एक आम यात्री की तरह टिकट लेकर अपने सफर की शुरुआत की। बस में अपने सफर के दौरान मंत्री असीम गोयल ने बस में सवार लोगो से और,बस चालक व संचालक से भी बात-चीत की। इस मध्य नेता असीम गोयल बस में प्रथम उपचार पेटी भी चैक कि।
READ ALSO: Pradhan Mantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन करें कैसे, बचेगा बिजली बिल
READ ALSO: Randeep Hooda-Lin Laishram Marriage: शादी से पहले पहुंचे मणिपुर मंदिर रणदीप हुड्डा और लिन