Breaking News

INDIGO की फ्लाइट में नशेड़ियों का हंगामा,कैप्टन से मारपीट,एयर होस्टेस से की बदसलूकी

इंडिगो की फ्लाइट 6E-6383 में दिल्ली से पटना आ रहे तीन युवकों ने जमकर काटा बवाल

फ्लाइट में यात्रियों के हंगामे की कड़ी में इस बार खबर पटना से है । बता दें कि इंडिगो की फ्लाइट में दिल्ली से पटना आ रहे तीन युवकों ने जमकर बवाल काटा। पहले यात्रियों से उलझे। बीचबचाव के लिए एयरहोस्टेस गईं तो उनसे भी बदसलूकी की। मामला संभलता नहीं देख कैप्टन ने दखल दी तो उनके साथ भी मारपीट की गई।

तीनों खुद को राष्ट्रीय अध्यक्ष का खास आदमी बता रहे थे

इंडिगो की फ्लाइट 6E-6383 में यह घटना हुई। रोहित कुमार, नीतीश कुमार और पिंटू कुमार यह गुंडई करते समय खुद को नेता और एक एक राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष से जुड़ा बता रहे थे. तीनों को पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलने पकड़ कर एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया, जबकि पिंटू कुमार अफरातफरी की स्थिति बनाकर फरार हो गया है।

ये भी पढ़ें….. कोहरे की चपेट में उत्तर भारत 42 ट्रेनें लेट, 20 से ज्यादा विमानों की उड़ान-लैंडिंग में देरी !

एक आरोपी भगाने में हुआ फरार

बता दें कि अफरा तफरी के माहौल में एक आरोपी भागने में कामयाब हुआ। अघिकारियों का कहना था कि,उन्हें देर बाद सूचित किया गया। फ्लाइट में हंगामा करने वाले यात्रियों की जानकारी जब तक आई, तब तक यात्री निकलने लगे थे। विमानन कंपनी की ओर से ग्राउंड स्टाफ को मार्क कर बताया गया होता कि यह तीन यात्री हैं तो पिंटू कुमार नहीं भाग पाता। विमानन कंपनियों ने जिन्हें मार्क कराया, उन दो को हिरासत में लेकर बिहार पुलिस को सौंप दिया गया।

शराबबंदी वाले राज्य बिहार में पीकर आना भी अपराध

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद से दूसरे राज्यों के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर बिहार जा रहे यात्रियों को इस बात के लिए सावधान किया जाता है कि नशे में बिहार जाने पर जेल हो सकती है। विमान में यात्रा कर रहे तीनों यात्री हाजीपुर के बताए गए और खुद को राजनेता का करीबी बताने का मतलब है कि वह बिहार के नियमों से पूरी तरह वाकिफ होंगे। इसके बावजूद तीनों शराब पीकर न केवल पटना की फ्लाइट पर आए, बल्कि खुद को राजनेता का करीबी बताते हुए नशे में छेड़खानी, बदसलूकी और मारपीट करने लगे।

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें……. https://www.youtube.com/@newsnext9968

About Bhanu Sharma

Check Also

Union Budget 2024

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किए जाने के अवसर पर भाषण की तिथि, समय और लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देखें

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार (23 जुलाई, 2024) को सुबह 11 बजे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *