चुनावों के दौरान हिमाचल में कांग्रेस ने OPS को बनाया था बड़ा मुद्दा
हिमाचल डेस्क – चुनावों के दौरान अक्सर नेतागण क्षेत्र के मुद्दों को भुनाने की पूरी कोशिश करते हैं ताकि जनता का सहयोग पा सकें। हिमाचल में कांग्रेस ने चुनावों में धमाकेदार जीत हासिल की ,बता दें की हिमाचल में कांग्रेस ने ओल्ड पेंशन के मुद्दे को भूनाकर जनता का पूरा समर्थन हासिल किया। और अब इस मुद्दे पर सियासत भी खूब गरमा रही है ,क्योंकि ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर जनता ने कांग्रेस को समर्थन दिया,और अब जनता को ये उम्मीद है की इस मामले पर कांग्रेस सरकार कुछ कदम उठाएगी। बता दें की अब OPS के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने भी अपना रुख साफ़ कर दिया है। केंद्र सरकार ने कुछ राज्यों की तरफ से ‘पुरानी पेंशन योजना’ को लागू करने की घोषणा पर लोकसभा में अपना रुख साफ कर दिया है। दरअसल, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में राज्य सरकारों की तरफ से पुरानी पेंशन योजना को बहाल किये जाने पर सवाल किये थे। उन्होंने पूछा था कि क्या इन सरकारों ने राष्ट्रीय पेंशन स्कीम के पैसे को वापस करने की डिमांड की है। उन्होंने सरकार ने स्थिति साफ करने की बात कही और पूछा कि क्या सरकार निकट भविष्य में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने पर विचार कर रही है। ओवैसी के सवालों का वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने लिखित जवाब दिया। जिससे केंद्र की OPS को लेकर नीति साफ़ हो गयी है।