Breaking News

Lifestyle news। बैसाखी पर ट्राई करे ये आउटफिट्स

बैसाखी का त्योहार पंजाबियों के लिए बेहद ही खास माना जाता है। बैसाखी की तैयारीया कई दिनों पहले से शुरू हो जाती है। इस बार बैसाखी का त्योहार 14 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दिन लड़के और लड़कियां आम तौर पर देसी कपड़ों में नजर आते हैं। लड़कों के कपड़े के सिलेक्शन में ज्यादा परेशानी नहीं होती, सबसे ज्यादा परेशानी लड़कियों को कपड़े सेलेक्ट करते हुए आती है। अगर आपको भी बैसाखी में हटकर दिखना है तो इस Lifestyle news आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

Lifestyle news

LIFESTYLE NEWS

बेस्ट बैसाखी आउटफिट्स 

  • पटियाला सूट: वैसे तो बैसाखी के लिए पटियाला सबसे बेस्ट आउटफिट होता है। अगर आप कुर्ते के साथ घेर वाला पटियाला पहनेंगी तो ये बैसाखी के लिए परफेक्ट है।
  • प्लाजो सूट: अगर आप पटियाला नहीं पहनना चाहतीं तो कुर्ती और प्लाजो इसके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हैं। इसे पहन कर आप स्टाइलिश भी दिखेंगी।
  • इंडो वेस्टर्न:अगर आप एथनिक नहीं पहनना चाहतीं तो इंडो वेस्टर्न आपके लिए एक परफेक्ट च्वॉइस है। इसमें आप प्लाजो सेट या फिर क्रॉप-टॉप प्लाजो के साथ एक लॉन्ग जैकेट पहन सकती हैं।
  • अनारकली:अनारकली सूट एक ऐसा आउटफिट है, जिसे पहनकर आप कमाल लग सकती हैं। चाहें तो गाउन के तरीके का अनारकली सूट कैरी करें। इसे कैरी करके आप अलग और खूबसूरत दिखेंगी।

फूलों की माला भगवान को करें अर्पित

इस दिन फूल का भी विशेष महत्व होता है। फूलों की माला भारतीय संस्कृति में एक बड़ी भूमिका निभाते हैं क्योंकि वे मेहमानों और उच्च प्राणियों के सम्मान का प्रतीक हैं। बैसाखी के दिन चमेली के फूलों से बनी माला बनाए और भगवान को अर्पित करें। चमेली के फूल न केवल अच्छी खुशबू देते है, बल्कि वे शुभता और समृद्धि का भी प्रतिनिधित्व करती हैं।

हिंदू धर्म में भी है अपना अलग महत्व

सिख धर्म के साथ हिंदू धर्म में भी त्योहार का अपना अलग महत्व है। माना जाता है कि मुनि भागीरथ ने देवी गंगा को धरती पर उतारने के लिए तपस्या की थी। बैसाखी के दिन ही उनकी तपस्या पूरी हुई थी, इसलिए इस दिन गंगा की पूजा भी लोग करते हैं। माना जाता है कि गंगा जी की पूजा करने से सारी मनोकामना पूरी होती है। इसके अलावा इस दिन सूर्य मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश होता है, इसलिए इसे मेष संक्रांति भी कहा जाता है।

ट्रेडीशनल पंजाबी लुक के लिए लगाएं परांदा

अगर आप भी बैसाखी के दिन स्पेशल लुक चाहती हैं तो ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ परांदा जरूर कैरी कर सकती हैं। परांदा लगाने से आपको प्योर पंजाबी लुक मिलेगा। आइए देखते हैं इस Lifestyle news से रिलेटेड बैसाखी के लिए परांदा के लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन।

  • मॉडर्न परांदा डिजाइन:इन दिनों परांदा के मॉडर्न डिजाइन काफी ट्रेंड में है। बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर आम महिलाएं स्पेशल डे पर मॉर्डन परांदा का इस्तेमाल कर रही हैं। इस मॉर्डन परांदा में गोल्डन लेस का इस्तेमाल किया जाता है जो कि आपकी चोटी को स्टनिंग लुक देगी। बैसाखी पर आप पंजाबी लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती है तो आप कियारा आडवाणी के इस मॉर्डन परांदा लुक से आइडिया ले सकती हैं। अभिनेत्री ने ब्लैक लहंगे साथ परांदा लगाया है।
  • ट्रेडिशनल और मॉर्डन परांदा का फ्यूजन:समय के साथ परांदा डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। इन दिनों फ्यूजन परांदा काफी ट्रेंड में है। खासकर वेडिंग सीजन में होने वाली दुल्हन ट्रेंडी परांदा का इस्तेमाल करना पसंद कर रही हैं। इस तरह के परांदा में गोल्डन लेस का यूज किया जाता है। यह आपके हेयरस्टाइल और लुक को ग्रेसफुल बनाने में काफी मददगार है।
  • कलरफुल परांदा:बेसाखी का त्योहार रंगों का त्योहार है। इस दिन महिलाएं ब्राइट कलर के आउटफिट पहनती हैं। ब्राइट कलर के आउटफिट के साथ आप ब्राइट कलर के परांदा का इस्तेमाल कर सकती हैं।

परांदा के साथ कैरी करें ये मांग टीका

मांग टीका अपने फेस कट के अनुसार लगाएं। अगर आपका माथा छोटा है, तो बड़ा मांग का न लगाएं इससे आपका सारा लुक खराब हो सकता है। इसके साथ आप हेवी इयररिंग्स भी पहन सकती हैं।

ऐसे और कॉन्टेंट के लिए आपको बस हमारी वेबसाइट www.newsnext.in पर सिंपली विज़िट करना है और आपके पास ऐसी ही lifestyle news से रिलेटेड आर्टिकल्स आ जाएंगे।

 

 

About News Next

Check Also

सुप्रीम कोर्ट से योगी सरकार को बड़ा झटका, कांवड़ रूट पर नेम प्लेट लगाने के फैसले पर लगाई रोक*

*सुप्रीम कोर्ट से योगी सरकार को बड़ा झटका, कांवड़ रूट पर नेम प्लेट लगाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *