शिमला: मंडी और पंडोह के बीच नेशनल हाईवे को खुलकर 7 मिल, 8 मिल और 9 मिल में फंसे हुए करीब 200 ट्रकों और कुछ अन्य वाहनों को निकाला गया। इसके अलावा कुछ लग्जरी बसें जो मलबा आने के कारण और नाला बहने के कारण आपस में टकराकर बुरी हालत में है, उन्हे और कुछ फंसे लंबे ट्रकों को कल निकाला जाएगा। वहीं फ्लैश फ्लड और भारी लैंडस्लाइड के कारण, मंडी और पंडोह के विभिन्न स्थानों पर मलबा होने की वजह से क्षतिग्रस्त सड़क से ट्रैफिक को नॉर्मल फॉर्म में चलाने के लिए कुछ समय लगेगा।
केंची मोड पर एनएच के टूट गए दोनो हिस्से को ठीक करने में अभी लगेगा समय
पंडोह डैम के आगे कुल्लू की तरफ केंची मोड़ पर एनएच के टूट गए दो हिस्सो को अभी ठीक करने में समय लगेगा। मंडी प्रशासन एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी और बीबीएमबी के अधिकारियों द्वारा उस क्षेत्र का मुआयना किया गया।
पुराने हाईवे को जोड़ने वाले लिंक रोड को खोलने के बारे में लिया गया फैसला
एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी और बीबीएमबी के अधिकारियों ने क्षेत्र का मुआयना करते हुए पुराने हाईवे को जोड़ने वाले लिंक रोड को चालू करने के लिए फैसला लिया। अगर यह सड़क नॉर्मल फॉर्म में चल पड़ती है तो पंडोह से कुल्लू में के बीच में हल्के वाहनों का आवागमन संभव हो जाएगा पर भारी वाहनों का आवागमन फिलहाल संभव नही हो पाएगा।