Breaking News

NIA ने 8 राज्यों में मारा छापा:हुआ बड़े खालिस्तानी आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क का खुलासा!

NIA की 8 राज्यों में छापेमारी में बिश्नोई गैंग के 6 आरोपी गिरफ्तार

NIA ने 8 राज्यों मेंछापेमारी की। जिसके बाद खालिस्तानी आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। बता दें कि एनआईए ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जग्गू भगवानपुरिया और गोल्डी बराड़ के 6 आरोपियों को धर दबोचा है। एजेंसी ने इसी मंगलवार को 8 राज्यों में 76 ठिकानों पर छापेमारी की थी।एनआईए ने खालिस्तानी आतंकी-गैंगस्टर-ड्रग स्मगलर के नेटवर्क पर तगड़ा प्रहार किया है।

कैश और हथियार बरामद

इससे पहले मंगलवार को एनआईए ने 8 राज्यों के 76 ठिकानों पर छापेमारी की थी. पिछले कुछ महीनों से NIA की कारवाई कई राज्यों में जारी है। और इस दौरान बड़ी संख्या में डिजिटल उपकरण, कारतूस, नौ पिस्तौल और राइफल के साथ ही 2.3 करोड़ कैश बरामद किया है। जेलों में बंद गैंगस्टरों से पूछताछ और पहले मिले सुबूतों के आधार पर एनआईए ने रेड का फैसला किया था।एनआईए ने खालिस्तानी और गैंगस्टर नेटवर्क का खुलासा किया है।

खबरें और भी हैं….उद्धव ठाकरे की बढ़ी मुसीबतें:संसद का शिवसेना दफ्तर भी शिंदे का हुआ !

76 ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी

एनआईए ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें लकी खोखर, लखवीर सिंह, हरप्रीत, दलीप बिश्नोई, सुरिंदर और हरि ओम है। बता दें कि एनआईए ने मंगलवार को 8 राज्यों के 76 ठिकानों पर छापेमारी की थी। एजेंसी ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, एमपी, गुजरात और महाराष्ट्र में कार्रवाई की।सितंबर के पहले हफ्ते में तीन एफआइआर दर्ज करने के बाद ये एनआईए का पांचवां छापा था।

खबरें और भी हैं….पाकिस्तान का निकला दिवाला : कई फैक्ट्रियों पर लगा ताला

निशाने पर हवाला ऑपरेटर

एनआईए ने मंगलवार को छापेमारी के दौरान गैंगस्टरों को हथियार आपूर्ति करने वाले और उनकी मदद करने वाले हवाला ऑपरेटरों को निशाने पर लिया। पंजाब में मुक्तसर के लखबीर सिंह, अबोहर के नरेश के साथ ही कई कबड्डी खिलाड़ी भी निशाने पर रहे। एनआईए के अनुसार ये लोग अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नागपाल अंबिया और महाराष्ट्र के बिल्डर संजय बियानी की हत्या की साजिश से जुड़े थे।ऐसे में एनआईए ने अब इन मामलों में सख्ती से जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस LINK पर पाएं……http://blognext.in

About Bhanu Sharma

Check Also

बिजनौर: डेढ़ क्विंटल के अजगर के जोड़े को JCB की मदद से किया गया रेस्क्यू

Uttar Pradesh बिजनौर: डेढ़ क्विंटल के अजगर के जोड़े को JCB की मदद से किया गया रेस्क्यू

बिजनौर: डेढ़ क्विंटल के अजगर के जोड़े को JCB की मदद से किया गया रेस्क्यू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *