Breaking News

Online breaking news in hindi। ब्रेंडन मैकुलम के सट्टेबाजी के मामले में ECB करेगी चांच

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम अपनी एक गलती के कारण बूरी तरह से फंस गए हैं। अब ECB इसकी जांच करने जा रही है। भारत या पूरी दुनिया में क्रिकेट देखने वालों की संख्या करोड़ों की तादाद में है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि लोग क्रिकेटरों को भी देखना पसंद करते होंगे। इसी का फायदा कंपनियां उनसे एड करवा कर उठाती है। आए दिन आपको क्रिकेटर्स किसी ना किसी एड में दिख ही जाते होंगे। लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ऐसे ही एक एड में दिखने के कारण बूरी तरह से फंस गए हैं। क्या है पूरा मामला जानने के लिए इस Online breaking news in hindi के आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

Online breaking news in hindi

ONLINE BREAKING NEWS IN HINDI

यह है पूरा मामला:

इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ऑनलाइन सट्टेबाजी के विज्ञापनों में दिखने से मुश्किल में पड़ गए हैं क्योंकि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इस बात की जांच कर रहा है कि कहीं यह उसके भ्रष्टाचार रोधी नियमों का उल्लंघन तो नहीं है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मैकुलम जनवरी में सट्टेबाजी कंपनी ‘22बेट’ का ब्रांड एम्बेसडर बने थे और उसके बाद वह उसके ऑनलाइन विज्ञापनों में नजर आते रहते हैं। उन्होंने 27 मार्च को अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह इंडियन प्रीमियर लीग में 22बेट का प्रचार कर रहे हैं।

ECB ने कही ये बात:

बीबीसी के अनुसार ईसीबी ने कहा कि ‘‘हम इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं तथा ब्रेंडन के साथ 22बेट के साथ उनके संबंधों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। सट्टेबाजी को लेकर हमारे नियम हैं और हम हमेशा यह सुनिश्चित करते हैं कि उनका पूरी तरह से पालन किया जाए।’’ ईसीबी ने हालांकि स्पष्ट किया कि मैकुलम फिलहाल किसी जांच के दायरे में नहीं हैं। न्यूजीलैंड के प्रॉब्लम गैंबलिंग फाउंडेशन ने पिछले सप्ताह इन विज्ञापनों के बारे में ईसीबी से शिकायत की थी। मैकुलम के कोच बनने के बाद इंग्लैंड ने पिछले 12 टेस्ट मैचों में से 10 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है। ऐसे में इसीबी चाहेगा कि उनके उपर लगे ये इल्जाम जल्द से जल्द खारिज हो जाए।

22बेट’ के ब्रांड एम्बेसडर बने थे:

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम जनवरी में सट्टेबाजी संगठन ‘22बेट’ के ब्रांड एम्बेसडर बने थे। इसके बाद वह उसके ऑनलाइन विज्ञापनों में भी नजर आए। ब्रेंडन मैकुलम ने 27 मार्च को अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 22बेट का प्रचार करते दिख रहे हैं।

बीबीसी के अनुसार ईसीबी ने कहा, ‘हम इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं तथा ब्रेंडन के साथ 22बेट के साथ उनके संबंधों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। सट्टेबाजी को लेकर हमारे नियम हैं और हम हमेशा यह सुनिश्चित करते हैं कि उनका पूरी तरह से पालन किया जाए।’

ईसीबी ने हालांकि स्पष्ट किया कि ब्रेंडन मैकुलम फिलहाल किसी जांच के दायरे में नहीं हैं। न्यूजीलैंड के प्रॉब्लम गैंबलिंग फाउंडेशन ने पिछले सप्ताह इन विज्ञापनों के बारे में ईसीबी से शिकायत की थी। ब्रेंडन मैकुलम के कोच बनने के बाद इंग्लैंड ने पिछले 12 टेस्ट में से 10 मैच में जीत हासिल की है।

ऐसे और इंटरेस्टिंग कॉन्टेंट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट https://www.newsnext.in/ पर क्लिक करिए और Online breaking news in hindi से रिलेटेड आर्टिकल्स पाएं।

About News Next

Check Also

अद्भुत है भगवान श्री कृष्णा और उनकी लीलाएं : आसाराम शास्त्री 

अद्भुत है भगवान श्री कृष्णा और उनकी लीलाएं : आसाराम शास्त्री पंचकूला 25 अगस्त (संदीप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *