Breaking News

Online breaking news in hindi। दुनिया का सबसे महंगा नंबर प्लेट बिका 122 करोड़ रुपये में

आपने गाड़ी के नम्बर प्लेट के बारे में तो सुना ही होगा और कहीं न कहीं आप उसके दाम से भी वाकिफ होगे। पर क्या आपने इस नम्बर प्लेट के बारे में सुना है जो 122 करोड़ का बिका ? जी हां आपने सही सुना, 122 करोड़ की नंबर प्लेट। पिछले हफ्ते दुबई में ‘मोस्ट नोबल नंबर्स’ की निलामी में कार का नंबर प्लेट पी7 रिकॉर्ड 5.5 करोड़ दिरहम (लगभग 1,22,61,44,700 रुपए) में बिका है। शनिवार रात हुई निलामी में 1.5 करोड़ दिरहम से बोली की शुरुआत की गई। जिस नम्बर की बोली की शुरुआत ही 1.5 करोड़ में हुई, उसका बिकने का मूल्य तो कहा ही जाता। इंटरेस्टिंग न्यूज है ना ? तो और इंटरेस्टिंग बातें जानने के लिए इस Online breaking news in hindi के आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

Online breaking news in hindi

ONLINE BREAKING NEWS IN HINDI

एक समय 3.5 करोड़ दिरहम पर जाकर कुछ देर के लिए बोली रुक गई। यह बोली टेलीग्राम ऐप के संस्थापक और मालिक फ्रेंच एमिराती कारोबारी पावेल वालेरिविच डुरोव ने लगाई थी। एक बार फिर तेजी से बढ़ती हुई बोली 5.5 करोड़ दिरहम पर पहुंच गई। यह बोली पैनल सात ने लगाई थी, जिसने अपनी पहचान गुप्त रखने की इच्छा जाहिर की है। प्रत्येक बोली पर भीड़ ने जमकर तालियां बजाईं। जुमेरा के फोर सीजन नामक होटल में हुए इस कार्यक्रम में कई अन्य वीआईपी नंबर प्लेट और फोन नंबरों की भी नीलामी हुई।

यहां उपयोग किए जायेंगें ये पैसे 

नीलामी से करीब 10 करोड़ दिरहम (2.7 करोड़ डॉलर) जुटाए गए जो रमजान के दौरान लोगों को खाना खिलाने के लिए दिए जाएंगे। कार प्लेटों और एक्सक्लुजिव मोबाइल नंबरों की नीलामी से कुल 9.792 करोड़ दिरहम मिले। इस कार्यक्रम का आयोजन अमीरात ऑक्शन, दुबई के सड़क एवं परिवहन प्राधिकरण और दूरसंचार कंपनियों एतिसलात तथा डू द्वारा किया गया था। ‘पी 7’ सूची में सबसे ऊपर रहा।

इस नीलामी ने पहले के सारे रिकॉर्ड तोड़े

कई लोग 2008 के मौजूदा रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते थे, जब एक व्यवसायी ने अबू धाबी की नंबर 1 प्लेट के लिए 5.22 करोड़ दिरहम की बोली लगाई थी। इस नीलामी का पूरा पैसा ‘वन बिलियन मील्स’ अभियान को सौंप दिया जाएगा जिसकी स्थापना वैश्विक भूखमरी से निपटने के उद्देश्य से की गई थी। रमजान की दान भावना के अनुरूप, दुबई के उपराष्ट्रपति एवं शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद द्वारा की गई थी। पी 7′ सूची में सबसे ऊपर रहा। दरअसल बोली लगाने वालों में कई लोग 2008 के मौजूदा रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते थे जब एक व्यवसायी ने अबू धाबी की नंबर 1 प्लेट के लिए 5.22 करोड़ दिरहम की बोली लगाई थी।

इस नीलामी का पूरा पैसा ‘वन बिलियन मील्स’ अभियान को सौंप दिया जाएगा जिसकी स्थापना वैश्विक भूखमरी से निपटने के उद्देश्य से की गई थी। रमजान की दान भावना के अनुरूप, दुबई के उपराष्ट्रपति एवं शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद द्वारा की गई थी।

डू द्वारा किया गया था नीलामी का आयोजन

अमीरात ऑक्शन, दुबई के सड़क एवं परिवहन प्राधिकरण और दूरसंचार कंपनियों एतिसलात तथा डू द्वारा इस नीलामी का आयोजन किया गया था। इस नीलामी के दौरान पी 7 इस लिस्ट में सबसे ऊपर रहा। बता दें कि इससे पहले 2008 में एक व्यवसायी ने अबू धाबी की नंबर 1 प्लेट के लिए 5.22 करोड़ दिरहम की बोली लगाई थी।

ऐसे और इंटरेस्टिंग कॉन्टेंट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट www.newsnext.in pr क्लिक करें और ऐसी ही चौकाने वाली Online breaking news in hindi से रिलेटेड आर्टिकल्स पाएं।

 

 

 

 

About News Next

Check Also

पंचकूला घग्गर पार के सेक्टरों में 25 व 50 परसेंट निर्मित मकान बने सांप बिच्छू अजगर की शरणस्थली व नशेड़ियों के अड्डे

पंचकूला 22 जुलाई (संदीप सैनी) आज पंचकूला में एक मकान लेना अब आम लोगों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *