स्कूल- कॉलेज हुए बंद,अभी और सताएगी सर्दी !
नेशनल डेस्क – उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप लगातार जारी है। भयंकर सर्दी के चलते कई राज्यों अलर्ट जारी किया गया है। UP-राजस्थान समेत 5 राज्यों के स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। हिमाचल में बर्फबारी के चलते कई इलाकों में सड़कें बंद हो गई हैं। मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे बारिश और ओला गिरने के आसार हैं।राजधानी दिल्ली में सोमवार को पारा 7.6 डिग्री तक दर्ज़ किया गया। यहां प्रदूषण के कारण भी परेशानी बढ़ी है। घने कोहरे का असर ट्रैफिक पर पड़ रहा है। यहां कंस्ट्रक्शन वर्क रोकने की हिदायत दी गई है। जम्मू-कश्मीर में पारा गिरने का सिलसिला जारी है। यहां कई इलाकों में टेम्प्रेचर माइनस 5 तक दर्ज किया गया।बात अगर पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की करें तो प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी के चलते प्रदेश के ऊपरी इलाके 6 इंच बर्फ से ढके हुए हैं। बर्फबारी के चलते कई इलाकों में सड़कें बंद हो गई हैं। प्रदेश के कई शहरों में तापमान माइनस में जा चुका है, इसके चलते प्रदेश के स्कूल और कॉलेजों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। स्कूलों में विंटर वकेशन्स 12 फरवरी तक होंगी और कॉलेज 4 फरवरी तक बंद रहेंगे। बता दें की ठण्ड का प्रकोप अभी और ज्यादा सताएगा !