Breaking News

PM मोदी राजस्थान के दौरे पर ,दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले खंड का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री आज राजस्थान में 247 किमी लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

नेशनल डेस्क-पीएम मोदी आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। बता दें कि राजस्थान के दौसा में वे आज 18,100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। वह दिल्ली से दौसा को जोड़ने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का पहला खंड भी देश को समर्पित करेंगे।

ये भी पढ़ें….भूकम्प की मार झेल रहे तुर्की में राष्ट्रपति का हो रहा जमकर विरोध:लोगों ने लगाए “शेम ऑन यू” के नारे !

5 घंटे से घटकर साढ़े 3 घंटे में पूरा होगा दिल्ली से जयपुर का सफर

दिल्ली से दौसा तक 246 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे का पहला खंड शुरू होने से दिल्ली से जयपुर का सफर पांच घंटे से घटकर साढ़े तीन घंटे में पूरा हो सकेगा। दिल्ली-मुंबई को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 1,386 किमी है। निर्माण पूरा होने के बाद यह दुनिया का सबसे लंबा आठ लेन वाला एक्सप्रेस-वे बन जाएगा, जिसे जरूरत पड़ने पर 12 लेन तक चौड़ा किया जा सकेगा।

खबरें और भी हैं…हिंडनबर्ग से निपटने के लिए ये है अडाणी का ब्रह्मास्त्र !

खबरें और भी हैं…राहुल गांधी ने 2024 के चुनाव की पटकथा लिख दी !

निर्माण पूरा होने पर बन जाएगा दुनिया का सबसे लम्बा हाईवे

दिल्ली से मुंबई को जोड़ने वाला ये आठ लेन वाला हाईवे दुनिया का सबसे लम्बा हाईवे होगा। साथ ही आपको ये भी बता दें कि जरूरत पड़ने पर इस हाईवे को 12 लेन तक चौड़ा किया जा सकता है। ये हाईवे दिल्ली-मुंबई के बीच जयपुर, इंदौर, भोपाल और सूरत जैसे बड़े आर्थिक केंद्रों को जोड़ेगा।

BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस लिंक पर पाएं..http://blognext.in

24 के बजाय 12 घंटे में होगा दिल्ली से मुंबई का सफर

इस हाईवे के बन जाने के बाद दिल्ली से मुंबई का सफर घटकर आधा हो जाएगा। बता दें कि सड़क मार्गे से दिल्ली से मुंबई जाने में 24 घंटे लगते हैं। लेकिन इस हाईवे के बन जाने के बाद केवल 12 घंटों में दिल्ली से मुंबई जाया जा सकता है। एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा होने से जहां दिल्ली और मुंबई के बीच की यात्रा दूरी में 12 फीसदी की कमी आएगी वहीं, समय में भी 50 फीसदी कमी आ सकती है।

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…https://www.youtube.com/@newsnext9968

 

About Bhanu Sharma

Check Also

गोविंदा ने माता श्री चिंतपूर्णी के किए दर्शन: मंदिर में विधिवत पूजा, एसडीएम ने चुनरी और फोटो भेंट की

Latest Update Himachal: गोविंदा ने माता श्री चिंतपूर्णी के किए दर्शन: मंदिर में विधिवत पूजा, एसडीएम ने चुनरी और फोटो भेंट की

गोविंदा ने माता श्री चिंतपूर्णी के किए दर्शन: मंदिर में विधिवत पूजा, एसडीएम ने चुनरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *