Recruitment in Agniveer and Punjab Police: अग्निवीर और पंजाब पुलिस में भर्ती के लिए युवावस्था को मुफ़्त ट्रेनिंग मिलेगी। उम्मीदवारों को शरीर संबंधी के अलावा लिखित परीक्षा की आयोजन कैंप के दौरान कराई जाएगी। चार वर्ष की कार्य अवधि में अग्निपथ स्कीम के माध्यम से प्रथम वर्ष युवाओं को 30 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाता है।
पंजाब के युवाओं के लिए मंगल-समाचार है
जिला गुरदासपुर, पठानकोट और अमृतसर के अग्निवीर और पंजाब पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं को सी-पाइट कैंप डेरा बाबा नानक में मुफ्त ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए कैंप शुरू कर दिया गया है। इस कैंप में वे ही युवा भाग ले सकते हैं, जिन्होंने पहले अप्लाई किया था। उम्मीदवारों को शारीरिक के अलावा लिखित परीक्षा की तैयारी कैंप के दौरान कराई जाएगी।
होस्टल और खाना भी मुफ्त मिलेगा Recruitment in Agniveer and Punjab Police
प्रशिक्षण के दौरान युवाओं के रहने के लिए होस्टल और अच्छा खाना खाने का आयोजन पंजाब सरकार की ओर से बिना दाम का किया गया है। साइज की फोटो लेकर सी-पाइट कैंप डेरा बाबा नानक से संयोग कर सकते हैं। इसके अलावा भी इस संबंध में मोबाइल नंबर 6283031125, 9467456808 या 9417420125 पर भी कॉल किया जा सकता है।
चार वर्ष की कार्य अवधि Recruitment in Agniveer and Punjab Police
अग्निपथ योजना के निम्न देशभर के वे युवा जिनकी उम्र 17.5 वर्ष से लेकर 21वर्ष वे सेना के तीनों अंगों में अग्निवीर सैनिक पद के लिए आवेदन दे सकते हैं। चार वर्ष की कार्य अवधि में अग्निपथ स्कीम के माध्यम से प्रथम वर्ष युवाओं को 30 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाता है और आखिरी वाले वर्ष आते-आते यह वेतन 40 हजार तक भी पहुंच जाता है। यही नहीं अग्निपथ भर्ती योजना के तहत 4 साल बाद इन युवाओं में से 25 परसेंट युवाओं को रिटेन किया जाना है यानि की ऐसे युवा पूर्णकालिक नौकरी के लिए तैयार माने जाएंगे।
READ ALSO: Pradhan Mantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन करें कैसे, बचेगा बिजली बिल
READ ALSO: Randeep Hooda-Lin Laishram Marriage: शादी से पहले पहुंचे मणिपुर मंदिर रणदीप हुड्डा और लिन