Breaking News

Sidhu Moosewala Mother Charan Kaur Welcomes Baby Boy: सिद्धू मूसेवाला के घर गूंजी किलकारियां, माता चरण कौर ने दिया बच्चे को जन्म

Sidhu Moosewala Mother Charan Kaur Welcomes Baby Boy: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का निधन 29 मई, 2022 को हुआ था। उनकी गोली मारकर सरेआम हत्या कर दी गई थी। इसके एक साल बाद ही सिद्धू मूसेवाला के पैरेंट्स को लेकर खबर सामने आने लगी थी कि वो जल्द ही जुड़वां बच्चों का वेलकम करने वाले हैं। हालांकि, बाद में सिद्धू के पिता ने सफाई दी थी कि ऐसा नहीं है, जो भी होगा जानकारी दी जाएगी। अब उनके घर में बच्चे की किलकारी गूंजी है। दिवंगत सिंगर की मां चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया है। इसकी जानकारी खुद पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके दी है। उन्होंने बच्चे की पहली झलक भी दिखाई है।

इंस्टाग्राम पर खबर शेयर की Sidhu Moosewala Mother Charan Kaur Welcomes Baby Boy

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Balkaur Singh (@sardarbalkaursidhu)

दिगज पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर बच्चे की किलकारीया दोबारा से गूंजी है। उनके पिता बलकौर सिंह और माता चरण कौर ने अपने बेटे का स्वागत किया है और बलकौर सिंह ने इंस्टाग्राम पर खबर शेयर करते हुए कहा की चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया और माता और बेटा दोनों स्वास्थ है। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की तस्वीर शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘शुभदीप को चाहने वाले लाखों-करोड़ों लोगों के आशीर्वाद से, भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है। भगवान के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और सभी प्रशंसकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूं।’ इसे शेयर करने के साथ ही बलकौर सिंह ने बच्चे की पहली झलक भी दिखाई है। वो उसे गोद में लेकर बैठे हैं और साथ में सिद्धू की तस्वीर भी है। फैंस उन्हें ढेरों शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।

सिद्धू मूसेवाला वापिस आ गया

इसके चलते ही लोगो में काफी खुशी पायी गयी है। लोग अपनी खुशी सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहीर कर रहे है और उनका ये मनेया जाता है की सिद्धू मूसेवाला वापिस आ गया है | लोग उनको सोशल मिडिया के जरिए मुबारकबाद दे रहे है। बता दें कि दिगज पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की साल 29/5/2022 में गोली चला कर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू मूसेवाला अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे।

आई वी एफ के जरिये गर्भधारण Sidhu Moosewala Mother Charan Kaur Welcomes Baby Boy

इसके उनके माता-पिता ने परिवार के वारिस के लिए आई वी एफ के जरिये गर्भधारण करने फैसला लिया था। सिद्धू मूसेवाला के भाई की जन्म की खबर सामने आते ही मूसेवाला के फैनस में खुशी देखी गई और खबर अपलोड होने उपरंत सिद्धू के पिता की पोस्ट पर करीब 2 लाख लाइक और करीब 3500 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं।

READ ALSO: Pradhan Mantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन करें कैसे, बचेगा बिजली बिल

READ ALSO: Randeep Hooda-Lin Laishram Marriage: शादी से पहले पहुंचे मणिपुर मंदिर रणदीप हुड्डा और लिन

About News Next

Check Also

अल्लू अर्जुन: एक रात जेल में बिताने के बाद सुबह रिहा, पिता और ससुर पहुंचे लेने

Latest News Online: अल्लू अर्जुन: एक रात जेल में बिताने के बाद सुबह रिहा, पिता और ससुर पहुंचे लेने

अल्लू अर्जुन: एक रात जेल में बिताने के बाद सुबह रिहा, पिता और ससुर पहुंचे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *