Breaking News

ताकि न हो कोई गड़बड़ी,तैनात किया गया अतिरिक्त पुलिस बल,हिमाचल के वो 378 अति संवेदनशील मतदान केंद्र !

सुरक्षा प्रबंध,चाक चौबंद ! मतदान केंद्रों में रहती है डरा धमका कर वोट डलाने की आशंका

निर्वाचन आयोग ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कुल 378 अति संवेदनशील और 902 संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किए हैं। इन मतदान केंद्रों में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए इन केंद्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। साथ ही चुनाव पर्यवेक्षकों, जिला चुनाव अधिकारी और पुलिस अधीक्षकों की पैनी नजर रहेगी। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों की श्रेणी में उनको रखा गया है जहां पहले 90 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है या फिर किसी प्रत्याशी को 75 फीसदी वोट पड़े है। इन मतदान केंद्रों में चुनाव आयोग को गड़बड़ी की आशंका रहती है।

मतदान केंद्रों में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा प्रबंध किए कड़े !

इसी तरह से जिन मतदान केंद्रों में डरा धमका कर वोट डलाने की आशंका रहती है, वहां भी विशेष चौकसी रखी जाएगी। प्रदेश में ऐसे मतदान केंद्रों की संख्या करीब 1,280 है। प्रदेश में कुल 7881 मतदान केंद्र हैं और इनमें इतनी ही संख्या में पोलिंग पार्टियों की तैनात कर दी है। प्रदेश के सिर्फ छोटा भंगाल क्षेत्र के मतदान केंद्रों के लिए चुनाव सामग्री और पोलिंग पार्टी हेलिकाप्टर से भेजी गई है। अन्य सभी क्षेत्रों में सड़क मार्ग से चुनाव सामग्री और पोलिंग पार्टी रवाना की गई है। शुक्रवार को बिलासपुर, ऊना और हमीरपुर के लिए पोलिंग पार्टियां और चुनाव सामग्री सहित रवाना की गई है।

About Bhanu Sharma

Check Also

अजमेर दरगाह प्रमुख का बड़ा बयान: 'यहां जितनी हिंदू आबादी है, वो...' मोहन भागवत को किया याद

अजमेर दरगाह प्रमुख का बड़ा बयान: ‘यहां जितनी हिंदू आबादी है, वो…’ मोहन भागवत को किया याद

अजमेर दरगाह प्रमुख का बड़ा बयान: ‘यहां जितनी हिंदू आबादी है, वो…’ मोहन भागवत को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *