Breaking News

SYL के मुद्दे पर मनोहर लाल और भगवंत मान एक बार फिर आमने – सामने !

SYL के मुद्दे पर केंद्रिय मंत्री के साथ बैठक, रखेंगे अपना पक्ष !

हरियाणा डेस्क – पंजाब और हरियाणा में SYL के मुद्दे पर सियासत खूब गरमा रही है। लम्बे समय से सतलुज यमुना लिंक नहर का ये मुद्दा पंजाब हरियाणा में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में कई बार इसे सुलझाने की कोशिश की गई। बैठकों के कई दौर बीत जाने के बाद भी ये मुद्दा सुलझता नज़र नहीं आ रहा। ऐसे में अब केंद्र इस मसले को सुलझाने की कोशिश करेगा ,इसी सिलसिले में आज पंजाब और हरियाणा सीएम मनोहरलाल और भगवंत मान आज केंद्रीय मंत्री के साथ दिल्ली में बैठक करेंगे। बैठक में दोनों राज्यों के सीएम अपना अपना पक्ष रखेंगे।

पंजाब – हरियाणा सीएम केंद्रीय मंत्री के सामने रखेंगे अपना पक्ष

SYL के मुद्दे पर आज पंजाब हरियाणा के मुख्यमंत्री एक बार फिर आमने सामने होंगे। केंद्र सरकार दोनों राज्यों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए मध्यस्थता कर रही है। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज दोनों राज्यों के सीएम मनोहर लाल और भगवंत मान के साथ दिल्ली में मीटिंग करेंगे। हरियाणा के सीएम दिल्ली रवाना हो चुके हैं।

Read More Stories ……. हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ खापों का हल्लाबोल !

हल न निकलने पर हरियाणा जाएगा सुप्रीम कोर्ट

यदि इस मीटिंग में कोई हल नहीं निकलता है तो हरियाणा फिर सुप्रीम कोर्ट जाएगा। सतलुज यमुना लिंक को लेकर दोनों राज्यों के बीच मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बैठकर मसला सुलझाने को कहा था. जिसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बीच बैठक हुई थी.लेकिन यह बैठक बेनतीजा रही थी।

9 जनवरी को इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

अब फिर 19 जनवरी को इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। SYL मुद्दे पर पंजाब अपना स्टैंड साफ कर चुका है। पंजाब की सरकारें समय-समय पर कहती रही हैं कि राज्य के पास किसी को देने के लिए सरप्लस पानी नहीं है। ऐसी में इस सब गहमागहमी के बीच देखना ये होगा की आज की बैठक का कोई हल निकल पायेगा या नहीं ?

About Bhanu Sharma

Check Also

Opposition Targets Centre Over "Discriminatory" Budget

Opposition Targets Centre Over “Discriminatory” Budget: विपक्ष ने संसद में “भेदभावपूर्ण” बजट को लेकर केंद्र पर निशाना साधा

Opposition Targets Centre Over “Discriminatory” Budget: एनडीए ब्लॉक के नेताओं ने हाल ही में पेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *