Breaking News

हिमाचल में बढ़ने लगा ठण्ड का प्रकोप,शिमला से ज्यादा पड़ रही इस जिले में ठंड !

लाहुल-स्पीति व किन्नौर जिला में कई जगहों पर माइनस में चल रहा तापमान !

हिमाचल प्रदेश में ठंड का प्रकोप अब धीरे-धीरे बढऩे लगा हैं। लाहुल-स्पीति व किन्नौर जिला में कई जगहों पर तापमान माइनस में चल रहा हैं। वहीं, राजधानी शिमला में भी तापमान काफी कम हो गया हैं। खासबात यह है कि शिमला से ज्यादा ठंड सोलन-पालमपुर और सुंदरनगर जैसे शहरों में बढ़ गई हैं। राजधानी शिमला का न्यूनतम तापमान जहां 7.5, सोलन 6.0, पालमपुर 6.5, सुंदरनगर 4.1 व ऊना में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहाड़ी क्षेत्रों के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप बढऩे लगा हैं। मौसम विभाग विज्ञान केंद्र शिमला से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में सबसे कम तापमान लाहुल-स्पीति जिला के केलांग में दर्ज किया हैं। यहां का न्यूनतम तापमान -4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैं।

सुबह-शाम सूखी ठंड का कहर

हिमाचल प्रदेश में आगामी एक हफते तक मौसम साफ रहने वाला हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 26 नवंबर तक बारिश व बर्फबारी की कोई आशंका नहीं हैं। इस दौरान दिन के समय जहां धूप खिलने से मौसम सुहावना बना रहेगा, तो वहीं सुबह-शाम के समय लोगों को सूखी ठंड परेशान करेगी। प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बीते दिनों हुई बर्फबारी के कारण बंद हुई कई सडक़ें अभी तक नहीं खुल पाई हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 94 सडक़ें अभी भी बंद हैं। इनमें सबसे ज्यादा लाहुल-स्पीति में 83, चंबा में दो, कांगड़ा में तीन व मंडी जिला में एक बंद हैं।

About Bhanu Sharma

Check Also

। तपती धरती पर अमृत की तरह गिरी बारिश की बूंदे

तपती धरती पर अमृत की तरह गिरी बारिश की बूंदे पालमपुर। लू के अलर्ट के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *