Breaking News

Three Youths Died in Road Accident in Palwal: पलवल में सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत, नीलगाय को बचाने के चक्कर में कार टकराई पेड़ से

Three Youths Died in Road Accident in Palwal: चांदहट थाना अंतर्गत गांव डाढौता में नीलगाउ को बचाने के चक्कर में कार अबद्ध होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार तीन दोस्तो की मौत हो गई जबकि उनका एक दोस्त भारी रूप से चोटिल हो गया। सभी नौजवान फरीदाबाद से अपने नगरी लौट रहे थे। इस बीच गांव डाढौता के पास इकबारगी यह हादसा हो गया।चांदहट थाना अंतर्गत गांव डाढौता में गाय को सुरक्षा के चक्कर में कार प्रतिबंधरहित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गया ज्यादा रूप से चोटिल हो गया। देहांत दो युवक गांव अलावलपुर और एक युवक गांव जनौली का रहने वाला है।

गाड़ी चला रहा था पुनीत Three Youths Died in Road Accident in Palwal

चांदहट थाना पुलिस ने मामले में चोटिल युवक की शिकवा पर 174 की कार्रवाई की है। जिला नागरिक अस्पताल में मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर सगे संबंधी को सौंप दिया गया है। चांदहट इंस्पेक्टर दलबीर सिंह के अनुसार मामले में गांव अलावलपुर के रहने वाले सुमित ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह गुरुग्राम से कंप्यूटर का कोर्स कर रहा है। गाड़ी चला रहा था पुनीत बीती 13 मार्च की देर शाम अलावलपुर का रहने वाला उसका साथी पुनीत, हनी और गांव जनौली का रहने वाला विपिन किया कपंनी की सोनेट कार से फरीदाबाद से होते हुए अपने घर जा रहे थे

पेड़ से जा टकराई कार Three Youths Died in Road Accident in Palwal

कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के पास खड़े पेड़ से जाकर टकरा गई। इस हादसे में उनकी कार टूट गई और चारों को बहुत ज्यादा चोटें आई। इस भीषण टक्कर को देखकर मौके पर लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई।

मुसाफिर द्वारा जल्दबाज़ी में सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने पुनीत, हनी और विपिन को मृत बता दिया, जबकि उसका उपचार चल रहा है। चांदहट थाना प्रभारी दलबीर सिंह के अनुसार मामले में पुलिस ने मृतकों के परिवार को सूचित किया। इसके परिजन। अस्पताल पहुंचे। शवों के पोस्टमार्टम करवाकर घरवालों को सौंप दिए हैं।

READ ALSO: Pradhan Mantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन करें कैसे, बचेगा बिजली बिल

READ ALSO: Randeep Hooda-Lin Laishram Marriage: शादी से पहले पहुंचे मणिपुर मंदिर रणदीप हुड्डा और लिन

About News Next

Check Also

Union Budget 2024

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किए जाने के अवसर पर भाषण की तिथि, समय और लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देखें

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार (23 जुलाई, 2024) को सुबह 11 बजे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *