Toll Plaza Removed in Haryana: हरियाणा में वाहन चालकों के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की थी जिस पर अब अमल हो चूका है। इस घोषणा के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने हरियाणा में टोल प्लाजा हटाया जाएगा। इससे ग्रामीणों के साथ ही व्यावसायिक वाहन चालकों को भी राहत मिलेगी।
सीएम की घोषणा के अनुसार टोल बंद हुए
पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता रितेश यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले दिनों बामडोली टोल प्लाजा को बंद करने की घोषणा की थी। इस संबंध में एक फरवरी को विभागीय आदेश प्राप्त हुए थे। रात 12 बजे से टोल नाका हटा दिया गया है। अब यहां से गुजरने वाले व्यावसायिक वाहनों को कोई टोल नहीं देना होगा।
8 टोल प्लाजा को बंद करने का ऐलान
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा को क्रियांवित करते हुए लोक निर्माण विभाग ने नाहरा-नाहरी रोड पर गांव बामड़ोली में स्थापित टोल प्लाजा को हटा दिया। मनोहर लाल ने प्रदेश के कई इलाकों के लगभग 8 टोल प्लाजा को बंद करने का ऐलान किया था। एक अनुमान के मुताबिक यहां से गुजरने वाले वाणिज्यिक वाहनों से प्रतिदिन करीब 25 हजार रुपए टोल वसूला जाता था।
PWD द्वारा संचालित 7 टोलों को हटाने की घोषणा की गई Toll Plaza Removed in Haryana
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणावासियों को राहत देते हुए पीडब्ल्यूडी द्वारा संचालित सात टोल प्लाजा और एक अन्य को बंद करने की घोषणा की थी। इस फैसले से जनता को सालाना करीब 22.5 करोड़ रुपये की टैक्स राहत मिलेगी। बहादुरगढ़ में नाहरा-नाहरी रोड पर बामडोली स्थित टोल प्लाजा पर भी सालाना करीब एक करोड़ रुपये की वसूली होती है।
टोल प्लाजा को बंद कर दिए गए
इसके अलावा नाहरा-नाहरी रोड पर राई के पास बरोटा से भी टोल हटा दिया गया है।कुरूक्षेत्र जिले में पेहवा-पटियाला रोड पर त्योकर टोल प्लाजा को बंद कर दिया गया है। सीएम ने होडल नूंह-पटौदा पटौदी रोड पर सौंध, चरोदा और पथरेड़ी रोड पर तीन टोल प्लाजा को बंद करने की भी घोषणा की थी।
फरीदाबाद में भी होगा टोल बंद
सीएम की घोषणा अनुसार पुन्हाना-जुरहेड़ा रोड पर सुनहेरा टोल प्लाजा के अलावा फरीदाबाद और बल्लभगढ़ सोहना सड़क पर बंधवाड़ी, क्रेशर जोन, पाखल, नुरेरा टोल प्लाजा तथा फिरोजपुर झिरका बिवान सड़क पर अलीपुर तिगड़ा व बिवान टोल प्लाजा बंद होंगे। इनमें से अधिकांश टोल बंद हो चुके हैं, जबकि कुछ टोल प्लाजा कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने के बाद ही बंद होंगे।
ठेकेदारों के माध्यम से टोल वसूला जाता था Toll Plaza Removed in Haryana
हरियाणा सरकार द्वारा टोल प्लाजा बंद करने के बाद ग्रामीणों और वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है। टोल वसूली के दौरान कई बार ग्रामीणों और टोल कर्मचारियों के बीच झड़प हो चुकी है। ग्रामीण लंबे समय से टोल बंद करने की मांग कर रहे थे। पहले टोल प्लाजा पर ठेकेदारों के माध्यम से टोल वसूला जाता था, लेकिन अब विभाग के कर्मचारी ही टोल वसूलते हैं।
READ ALSO: Pradhan Mantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन करें कैसे, बचेगा बिजली बिल
READ ALSO: Randeep Hooda-Lin Laishram Marriage: शादी से पहले पहुंचे मणिपुर मंदिर रणदीप हुड्डा और लिन