Water Distributed at Hermitage Plaza: हर्मिटेज प्लाजा, ढकोली, जीरकपुर में The Amazing Life Welfare Society ने गर्मी के बढ़ने से आमजन को राहत देने के लिए मीठे ठंडे पानी की छबील लगाई।
The Amazing Life Welfare Society
हर्मिटेज प्लाजा, ढकोली, जीरकपुर में The Amazing Life Welfare Society ने सभी दुकानदारों के सहयोग से ठंडे पानी की छबील लगाई। जिसमें प्लाजा के सभी दुकानदार भाइयों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। लगभग 2000 लोगों को मीठे ठंडे पानी का वितरण किया गया।
सोसाइटी के सदस्यों ने हिस्सा लिया Water Distributed at Hermitage Plaza
सोसाइटी के सदस्यों ऋषि, दिनेश खन्ना, प्रणव, रवि, वेदांत तथा अन्य लोगों ने बड़ी श्रध्दा से इस नेक सेवा में हिस्सा लिया।
READ ALSO: Pradhan Mantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन करें कैसे, बचेगा बिजली बिल
READ ALSO: Randeep Hooda-Lin Laishram Marriage: शादी से पहले पहुंचे मणिपुर मंदिर रणदीप हुड्डा और लिन