Why did Rekha-Amitabh’s Relationship Break?: बॉलीवुड की अग्रणी अभिनेत्री और अमिताभ बच्चन की धर्म पत्नी जया बच्चन ने एक से बढ़ कर एक फिल्मों में काम किया है। उनकी एक्टिंग के अलावा वो कभी मीडिया के साथ अपने व्यवहार को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं तो कभी उनका आक्रोश अंदाज लाइमलाइट बटोरता है। देखें तो जया बच्चन एक कोमल सहज सरल हुई और दृढ़ उद्देश्य वाली औरत दिखाई देंगी।
जिन्होंने बॉलीवुड इंड्स्ट्री में भी अपने ही दम पर इतना बहुत बड़ा एक नाम हासिल किया और परिवार पर आई हर मुसीबत को एक बड़ी मजबूत ढाल बनकर उसके खड़ी रहीं।
ये शब्द कहे दावत के बाद Why did Rekha-Amitabh’s Relationship Break?
ये उस वक्त की बात है जब अमिताभ बच्चन और जया की शादी हो चुकी थी। उसके बाद अमिताभ बच्चन की रेखा के साथ बहुत सारी फिल्में रिलीज हुईं और सुपर हिट भी हुईं। इसी बीच दोनों के प्रेम संबंध की खबरों ने भी खूब जोर पकड़ा। और, ये कल्पना तेज हो गईं कि दोनों कभी भी एक हो सकते हैं। इसी दौर का एक ख्यातिप्राप्त किस्सा ये भी सुनाया जाता है कि जया बच्चन ने एक बार रेखा को अपने घर पर खाने पर बुलाया था। रेखा इस बुलावे पर गईं जरूर लेकिन इस बातो के साथ गई कि जया बच्चन उन्हें खूब बुरा भला बोलेंगी। लेकिन इससे उलट जया बच्चन ने उनकी खूब मेहमाननवाजी करी। लेकिन जब उनका खाना खत्म हुए और रेखा जब अपने घर जाने के लिए रवाना होने लगीं तब जया बच्चन ने केवल इतना कहा कि मैं अमित को कभी नहीं छोड़ूंगी।
इस तरह निभाया साथ Why did Rekha-Amitabh’s Relationship Break?
इसके बाद परिवार जब कभी भी मुसीबत में आया जया बच्चन इसी मजबूती से उसका आसरा बनती रहीं। जब अमिताभ बच्चन इनसालवेंट हो गए तब जया बच्चन उन्हें यही आत्मअनुभव करवाती रहीं कि वो हर कदम पर उनके साथ हैं। और, धीरे धीरे उनकी जिंदगी अच्छी तरह से चलने लग गई।
READ ALSO: Pradhan Mantri Suryoday Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन करें कैसे, बचेगा बिजली बिल
READ ALSO: Randeep Hooda-Lin Laishram Marriage: शादी से पहले पहुंचे मणिपुर मंदिर रणदीप हुड्डा और लिन