Breaking News

मोदी, राहुल के भाषणों पर पार्टियों को नोटिस

मोदी, राहुल के भाषणों पर पार्टियों को नोटिस

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक वक्तव्यों के जरिए आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने के खिलाफ विभिन्न शिकायतों पर दोनों पार्टियों को गुरुवार को नोटिस जारी किया।

चुनाव आयोग ने श्री मोदी की विभिन्न चुनाव रैलियों में उनकी कुछ टिप्पणियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से दजऱ् कराई गयी शिकायतों पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस जारी किया है।

आयोग ने भाजपा अध्यक्ष से अपने पार्टी के स्टार प्रचारकों को आयोग द्वारा समय- समय पर जारी निर्देशों के प्रति सजग रहने की हिदायत देते हुए उनसे नोटिस का 29 तारीख तक जवाब मांगा है। आग ने श्री गांधी के खिलाफ भाजपा की शिकायतों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को नोटिस भेज कर उनसे भी 29 तारीख तक योनोटिस का जवाब मांगा है।

चुनाव आयोग ने दोनों पार्टियों के प्रमुखों को जारी नोटिसों में श्री मोदी या श्री गांधी का सीधे उल्लेख नहीं किया है, लेकिन उनके खिलाफ शिकायतों को नोटिस के साथ जरूर भेजा है। आयोग ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 का उल्लेख करते हुए इन पार्टियों के स्टार प्रचारकों को आदर्श चुनाव अचार संहिता और उनके लिए आयोग द्वारा तय किए गए मानकों की जवाबदेही पार्टी अध्यक्षों पर डाली है।

आयोग ने कहा है कि अपने प्रत्याशियों, खास कर स्टार प्रचारकों के कामों के प्रति पहली जवाबदेही राजनीतिक दलों की ही होनी चाहिए। आयोग ने नोटिसों में यह भी कहा है कि ऊंचे पदों पर बैठे लोगों के चुनावी भाषणों का असर ज्यादा होता है।आग ने श्री गांधी के खिलाफ भाजपा की शिकायतों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को नोटिस भेज कर उनसे भी 29 तारीख तक योनोटिस का जवाब मांगा है।

About News Next

Check Also

मुंबई के शिवाजी पार्क में आज मोदी की विशाल रैली, राज ठाकरे साथ आएंगे नजर

मुंबई के शिवाजी पार्क में आज मोदी की विशाल रैली, राज ठाकरे साथ आएंगे नजर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *