Friday , December 1 2023
Breaking News

अडाणी विवाद से गरमाई राजनीती:इस मामले पर वित्त मंत्री ने क्या कहा ?

सीतारमण ने दिया जवाब,कहा- इससे देश की छवि को कोई नुकसान नहीं

अदाणी मामले को लेकर इस वक़्त देश में बवाल मचा हुआ है। राजनीती भी इस मामले को लेकर गरमाई हुई है। विपक्ष इसकी जांच JPC से करवाने पर अड़ा हुआ है। अब इस मामले पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बार फिर से बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि एजेंसियां अपना काम कर रही हैं।

क्या इस मामले से देश की छवि को हुआ कोई नुकसान ?

अडाणी विवाद से क्या देश की छवि धूमिल हुई है ?तो इसका जवाब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया है। उन्होंने कहा किअडाणी विवाद पर एजेंसियां अपना काम कर रही है.और इस मामले से देश की छवि को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

FPO वापस लेने पर वित् मंत्री का बयान

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडाणी की संम्पती में भारी गिरावट देखी गई। अडानी की कंपनियों के शेयर काफी नीचे आ गए। इसके बाद अडानी समूह की ओर से FPO वापस लिए गए.इस मामले पर वित्त मंत्री का बयान सामने आया है।उन्होंने कहा कि पहली बार नहीं है कि FPO वापस लिए गए हों, इससे पहले भी कई बार FPO वापस लिए गए हैं।

BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस LINK पर पाएं….http://blognext.in

RBI का बयान

इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी थी। केंद्रीय बैंक ने कहा था कि हम यह साफ करना चाहते हैं कि नियामक और पर्यवेक्षक के रूप में आरबीआई वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए बैंकिंग क्षेत्र और व्यक्तिगत बैंकों पर निरंतर निगरानी रखता है।

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें… https://www.youtube.com/@newsnext9968

 

About Bhanu Sharma

Check Also

Latest news online। आखिर कब सुधरेगा यह इंसान? खनन माफिया मंडी में रेत और बजरी पर बनाए हुए है नजर, खनन विभाग की खामियां का उठा रहे है पूरा फायदा

मंडी: खनन माफिया भारी बारिश और बाढ़ के बाद खड्डो और नदियों में आती रेत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *