BJP को डरने की जरूरत नहीं-अमित शाह
नेशनल डेस्क- अडाणी विवाद को लेकर सियासत में पिछले कुछ दिनों से काफी हलचल देखने को मिल रही है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडानी सम्राज्य की नींव को हिलाकर रख दिया है। जिसके बाद विपक्ष ने भाजपा पर अडानी विवाद को लेकर काफी आरोप लगाए। अबतक भाजपा इस मामले पर चुप्पी साधेहुए थी मगर अब भाजपा ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। अमित शाह ने ANI पॉडकास्ट पर दिए इंटरव्यू में क्या कहा जानिए…..
खबरें और भी हैं….राज्यसभा में अडाणी विवाद को लेकर विपक्ष का जोरदार हंगामा,विपक्षी सांसद भड़के !
कांग्रेस ने लगाया था पक्ष लेने का आरोप
अडानी विवाद के सुर्ख़ियों में आने के बाद कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमलावर है।इस मामले को लेकर संसद में हर दिन हंगामे होते हैं। राहुल गाँधी ने भाजपा पार्टी और पीएम मोदी पर अडानी मामले में पक्षपात का आरोप लगाया है। और अडानी और प्रधानमंत्री के रिश्ते पर भी सवाल खड़े किये हैं।
खबरें और भी हैं….कांग्रेस की बर्बादी पर बड़े विश्वविद्यालयों में होगा शोध,बोले PM मोदी !
भाजपा ने तोड़ी चुप्पी
तमाम आरोपों के बाद भाजपा ने अडानी विवाद पर अब अपनी चुप्पी तोड़ ली है। अमित शाह ने कहा कि इस पर कोई कमेंट करना सही नहीं होगा, क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में है।भाजपा को डरने की जरूरत नहीं है।और इसमें बीजेपी के लिए छिपाने जैसी कोई बात नहीं है.इसके अलावा भी गृह मंत्री ने अन्य कई अहम् मुद्दों पर बात की। उन्होंने देश की आंतरिक सुरक्षा ,आतंकवाद और G -20 जैसे मुद्दों पर बात की।
BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट UPDATE इस LINK पर पाएं…http://blognext.in
लोकसभा-विधानसभा चुनाव पर बोले गृह मंत्री
अमित शाह ने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का कोई मुकाबला नहीं है। पीएम मोदी को जनता का पूरा समर्थन मिला है। देश एकतरफा मोदी के साथ आगे बढ़ रहा है। फैसला देश की जनता को तय करना है, अभी तक तो लोकसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी का लेबल जनता ने किसी को नहीं दिया है।
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें….https://www.youtube.com/@newsnext9968
One comment
Pingback: मेघालय में BJP ने जारी किया घोषणापत्र,महिलाओं के लिए किए बड़े वादे !