विधानसभा में उपराज्यपाल पर अरविंद केजरीवाल ने साधा जमकर निशाना !
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में उपराज्यपाल पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने उपराज्यपाल को बेगाने की शादी में अब्दुल्ला दीवाना करार दिया।उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री हूं। मैंने सब कुछ देख लिया। मैं पहली से 12वीं तक प्रथम आया। मेरे टीचर ने भी कभी ऐसे जांच नहीं कि जैसे एलजी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें…..HRTC ने वॉल्वो बसों के किराये में दी 30 फीसदी तक छूट,यात्रियों को मिली बड़ी राहत
इसराय कहते थे- यू ** इंडियंस। अब एलजी कहते हैं- यू ** दिल्लीवालाज-केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि किस धारा में कहा गया है कि कॉस्ट एनिलाइसिस करवाएंगे। हाईकोर्ट का ऑर्डर लेकर गया था। एलजी सीधे किसी भी विषय पर आदेश दे रहे हैं। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि वाइसराय कहते थे- यू ** इंडियंस। अब एलजी कहते हैं- यू ** दिल्लीवालाज। केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि पूरे देश में सवाल उठ रहा है कि दिल्ली में चुनी हुई सरकार की चलनी चाहिए या एक व्यक्ति विशेष की चलनी चाहिए।
बिटकॉइन से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस लिंक पर पाएं….http://blognext.in
ये भी पढ़ें…..हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला,अब ऑनलाइन होंगे PWD के सभी टेंडर !
दिल्ली के सभी बच्चों को देना चाहता हूं अपने बच्चों जैसी शिक्षा – केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा कि अपने बच्चों जैसी शिक्षा दिल्ली के सभी बच्चों को देना चाहता हूं। शिक्षा पर बहुत ज्यादा खर्च किया जा रहा है। अच्छे स्कूल बनाए गए हैं। अच्छे परिणाम आ रहे हैं। शिक्षा का स्तर उठाने के लिए शिक्षकों को अच्छी से अच्छी ट्रेनिंग दी है। विदेशों में भी ट्रेनिंग दिलवाई गई है। ये पूरा परिवार हैं। इनके बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहता हूं।
उपराज्यपाल को बेगाने की शादी में अब्दुल्ला दीवाना करार दिया
अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को बेगाने की शादी में अब्दुल्ला दीवाना करार दिया। दिल्ली वालों के टैक्स के पैसे से भेजेंगे। कौन हैं एलजी जो हमारे सिर पर आ कर बैठ गए हैं। दिल्ली सरकार के कार्यों में अड़ंगा लगा रहे हैं, जबकि उनका कोई अधिकार नहीं है। हम तय करेंगे हमारे बच्चे कहां पढ़ेंगे। एलजी के पास पावर नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि तीन मुद्दों के अलावा उनके पास पावर नही हैं।
2 comments
Pingback: मिशन 2024 के लिए क्या मोदी फैक्टर को मजबूत कर पाएगी भाजपा ?
Pingback: हिमाचल में भी बनने लगे जोशीमठ जैसे हालात:सरकार हुई सतर्क