पुलिसकर्मियों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का है आरोप
कंझावला केस में पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आ रही है।बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस के 11 कर्मियों को ससपेंड कर दिया गया है। मंत्रालय के निर्देश के बाद ये करवाई हुई है।
किस रैंक के पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज ?
दिल्ली पुलिस के 11 कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसमें 2 सब इंस्पेक्टर, 4 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल के पद पर 4 और कांस्टेबल पद पर रहे 1 कर्मी को सस्पेंड किया गया है। इसके अलावा डीसीपी को भी ढिलाई बरतने पर कारण बताओ नोटिस थमाया गया है।
ये भी पढ़ें…..PM मोदी ने किया दुनिया के सबसे लम्बे रिवर क्रूज “गंगा विलास”का उद्घाटन
MHA के निर्देश के बाद हुई कार्रवाई
बता दें की इस मामले में वारदात वाली रात तीन पीसीआर वैन व दो पिकेट पर तैनात 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद युवती अंजलि को कार से 13 किलोमीटर तक घसीटने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए वारदात वाली रात तीन पीसीआर वैन व दो पिकेट पर तैनात 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
BITCOIN से सम्बंधित जानकारी के लिए इस WEBSITE पर क्लिक करें……http://blognext.in
पुलिसकर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप
बता दें कि घटना के दिन इनमें से छह पीसीआर ड्यूटी पर थे और पांच पीकेट पर थे। इन पुलिसकर्मियों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप है। बता दें कि जिस रूट पर ये घटना हुई, उस रूट पर तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।
DSP को कारण बताओ नोटिस जारी
इस मामले में ढिलाई बरतने को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से DSP को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया गया है।
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें…