Friday , December 8 2023
Breaking News

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह भगोड़ा घोषित,दूसरे दिन भी पुलिस तलाश में जुटी:कब होगी पंजाब में इंटरनेट सेवा बहाल ?

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ़्तारी को लेकर पंजाब में बवाल

Action on Khalistani supporter Amritpal Singh:पंजाब में इस वक़्त खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर बवाल मचा हुआ है। पिछले कल यानि शनिवार को ये खबर सामने आई थी,कि पुलिस ने अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.लेकिन देर रात पुलिस ने बताया कि अमृतपाल गिरफ़्तार नहीं हुआ है,और वो फरार चल रहा है। अब पुलिस ने अमृतपाल को भगोड़ा घोषित कर दिया है। और पुलिस दुसरे दिन भी अमृतपाल की तलाश में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं…..  लॉरेंस बिश्नोई का जेल से इंटरव्यू वायरल:गैंगस्टर या आतंकवादी,आखिर क्या है लॉरेंस बिश्नोई का गुनाह,जिसके चलते 9 साल से काट रहा सज़ा ?

पंजाब में धारा 144 लागू,इंटरनेट सेवा बंद

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी मामले से पंजाब में शांति भंग होने की उम्मीद जताई जा रही है। अमृतपाल के समर्थकों ने उसकी रिहाई की मांग को लेकर धरने देने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में रोष न भड़के और शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पंजाब पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है. इसके अलावा गलत सूचनाओं का प्रचार न हो सके इसके लिए पंजाब में शनिवार से ही मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। कहा ये जा रहा था,कि आज दोपहर 12 बजे से इंटरनेट सेवा बहाल कर दी जाएगी,लेकिन कब ये बहाल होगी ये बताना फिलहाल मुश्किल है।

खबरें और भी हैं….. दुबई में भारत की वाहवाही :भारत के आर्ट एंबेसडर के खिताब से सम्मानित हुईं मिनिषा भारद्वाज!

अब तक 78 लोगों की गिरफ्तारी

poliicciohhishd

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी को अरेस्ट कर लिया है। वह एक्टर और प्रोड्यूसर है। पुलिस ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े 78 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। 8 राइफलें और रिवॉल्वर भी बरामद की गई हैं। इसके अलावा पंजाब पुलिस फरार अमृतपाल सिंह को जल्द गिफ्तार करने की कोशिश कर रही है

अमृतपाल के समर्थन में 20 घंटे से धरना जारी

पंजाब के मोहाली में पिछले कल से ही अमृतपाल के समर्थन में कौमी इंसाफ मोर्चा 20 घंटे से धरना दे रहा है। मोर्चे ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।इसके अलावा न्यूयॉर्क में सिख भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन करेंगे।इस बीच कनाडा के कंजरवेटिव पार्टी के सांसद टिम एस उप्पल ने चिंता जताई है ,उन्होंने कहा कि पंजाब से आ रही रिपोर्टों को लेकर चिंतित हूं।

About Bhanu Sharma

Check Also

रजिस्ट्री करवाने वालों की संख्या को देखते हुए सरकार जीरकपुर सब तहसील में अतिरिक्त तहसीलदार नियुक्त करे:- संजीव खन्ना

– 2.25 फीसदी छूट की अवधि और बढ़ाने की मांग जीरकपुर/ संदीप बाबा   राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *