Breaking News

चंडीगढ़ में बम? पुलिस फोर्स ने किया इलाका सील

सेक्टर-43 स्थित चंडीगढ़ जिला अदालत में बम होने की सूचना

चंडीगढ़ के सेक्टर-43 में बम की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। बता दें कि चंडीगढ़ जिला अदालत सेक्टर-43 में बम की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अदालती परिसर को पूरी तरह से खाली करा दिया है और एक्शन मोड के साथ गहन चेकिंग की जा रही है।

ये भी पढ़ें….लड़की ने खोली बाबा की पोल ? पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर डिबेट के दौरान इस लड़की ने सबको चौंकाया !

बम स्क्वायड, डाग स्क्वायड, आपरेशन सेल मौके पर तैनात

बम की सूचना मिलने से पुलिस चौकन्नी हो गई है। चंडीगढ़ पुलिस के अलग-अलग अधिकारी, स्थानीय पुलिस टीम व बम स्क्वायड, डाग स्क्वायड, आपरेशन सेल, क्राइम ब्रांच जैसी तमाम यूनिटें मौके पर तैनात हैं। इसके साथ ही एम्बुलेंस और फायरब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद हैं।

BITCOIN से जुड़ा हर बड़ा UPDATE इस LINK पर पाएं….http://blognext.in

आसपास का इलाका किया गया सील

बता दें कि जिला अदालत के आसपास का इलाका भी सील कर दिया गया है। किसी को भी अदालती परिसर के नजदीक आने की इजाजत नहीं है।पुलिस पूरे इलाके की जांच कर रही है।लोगों को भी सतर्क रहन की सलाह दी गयी है।

बम होने के बारे में अभी स्थिति नहीं है साफ़

फिलहाल, बम होने के बारे में अभी स्पष्ट कुछ नहीं जा सकता। पुलिस की चेकिंग जारी है। बताया जा रहा है कि, एक लेटर के जरिए चंडीगढ़ जिला अदालत में बम होने की सूचना मिली। जिसके बाद जिला अदालत सहित चंडीगढ़ पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हालांकि, बम होने की सूचना को अफवाह भी माना जा रहा है। यह किसी की शरारत या साजिश भी हो सकती है। साथ ही 26 जनवरी के मद्देनजर पुलिस की मॉकड्रिल भी।

हमारे YOUTUBE CHANNEL को भी सब्सक्राइब करें…https://www.youtube.com/@newsnext9968

About Bhanu Sharma

Check Also

Union Budget 2024

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किए जाने के अवसर पर भाषण की तिथि, समय और लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देखें

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार (23 जुलाई, 2024) को सुबह 11 बजे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *