Sunday , December 3 2023
Breaking News

तुर्की-सीरिया में भूकंप से 4300 से ज्यादा मौतें,आठ गुना ज्यादा हो सकता है आंकड़ा -WHO

तुर्की, सीरिया, इस्राइल, और लेबनान में भूकंप के तेज झटकों से बरपा कहर

मिडल ईस्ट के चार देशों में भूकंप का तांडव देखने को मिला। बता दें की तुर्की, सीरिया, इस्राइल, और लेबनान में के कई शहरों में भूकंप से तबाही का मंजर बना हुआ है। हर तरफ सिर्फ लाशें और धराशाई इमारतें दिखाई दे रही हैं। WHO ने ये दावा किया है कि मरने वालों की संख्या का आंकड़ा आठ गुना ज्यादा हो सकता है.

भारत ने भेजी मदद

भूकंप से हुई तबाही के बीच भारत ने तुर्की के लिए मदद भेजी है। बता दें कि ये खेप भारतीय वायुसेना के विमान से भेजी गई। इसके आलावा NDRF की प्रशिक्षित 100 सदस्यों की टीम को भी राहत बचाव कार्य के लिए भेजा गया है। भारत की ओर से भेजी राहत सामग्री की खेप में एक विशेषज्ञ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल खोज और बचाव दल शामिल है। इसमें पुरुष और महिला दोनों कर्मी, अत्यधिक कुशल डॉग स्क्वॉड, चिकित्सा से जुड़ी चीजें, उन्नत ड्रिलिंग उपकरण और सहायता प्रयासों के लिए आवश्यक अन्य महत्वपूर्ण उपकरण शामिल थे।

खबरें और भी हैं….मिडल – ईस्ट के 4 देशों में भूकंप से भारी तबाही:,1200 मौतें,कई इमारतें धारशाई !

WHO ने ये कहा

 

इस भारी प्राकृतिक आपदा को लेकर अब वल्र्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन का बयान सामने आया आया है। WHO ने ये दावा किया है कि मौतों का जो आंकड़ा है वो आठ गुना बढ़ सकता है। और घायलों की संख्या में भी इजाफा होगा। बेघर हुए लोगों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है,क्योंकि ठंड के कारण उन सभी लोगों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ सकती हैं।

BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस LINK पर पाएंhttp://blognext.in

हर तरफ ज़िंदगियों की तलाश जारी

बता दें की भूकंप की मार झेल रहा तुर्की पूरी तरह से टूटी इमारतों और लाशों के ढेरों से धक् गया है। हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। तेज़ी से रहत बचाव कार्य जारी है। अभी भी बड़ी-बड़ी बिल्डिंग्स के कई टन मलबे के नीचे जिंदगियां तलाशी जा रही हैं। बच्चे, बूढ़े, महिलाएं, जो मिल रहे हैं, उनकी हालात देख रेस्क्यू टीम के हाथ कांप रहे हैं।

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…https://www.youtube.com/@newsnext9968

About Bhanu Sharma

Check Also

Latest news online। आखिर कब सुधरेगा यह इंसान? खनन माफिया मंडी में रेत और बजरी पर बनाए हुए है नजर, खनन विभाग की खामियां का उठा रहे है पूरा फायदा

मंडी: खनन माफिया भारी बारिश और बाढ़ के बाद खड्डो और नदियों में आती रेत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *