Breaking News

दरिंदगी की हद ! ब्रेकअप से नाराज युवक ने गर्लफ्रेंड पर किए चाकुओं से वार,हालत गंभीर !

गुस्साए बॉयफ्रेंड ने धोखे से गर्लफ्रेंड को गली में बुलाकर 6 बार चाकू से किया हमला !

नेशनल डेस्क – देश की राजधानी दिल्ली में क्राइम हर दिन बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के सुल्तानपुर इलाके में हुए भयावह सड़क हादसे से अभी दिल्ली उभरा भी नहीं है,ऐसे में एक और संगीन जुर्म की वारदात को दिल्ली में शातिरों ने अंजाम दिया है .बता दें कि दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में ब्रेकअप से नाराज युवक ने लड़की पर चाकू से 6 वार किए। यह घटना CCTV में कैद हो गई है। घायल लड़की को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है। आरोपी का नाम सुखविंदर है और उसे हरियाणा के अंबाला से अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले में आगे की जांच कर रही है।

ब्रेकअप की मार नहीं झेल सका प्रेमी,युवती पर किया जानलेवा हमला

जिस युवती पर सिरफिरे आशिक़ ने जानलेवा हमला किया वो लड़की दिल्ली यूनिवर्सिटी में BA की पढ़ाई कर रही है। उसकी 5 साल पहले सुखविंदर से दोस्ती हुई थी। लड़की के परिवार को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था, इसलिए लड़की ने खुद को दूर करना शुरू कर दिया। सुखविंदर से ये बात सहन नहीं हुई। उसने लड़की को घर के पास गली में मिलने के लिए बुलाया। वह जानना चाहता था कि आखिर लड़की ने ब्रेकअप क्यों किया है? लड़की उससे घर की पास वाली गली में मिलने गई। इसके बाद लड़के ने उस पर चाकू से कई बार हमला किया।

कुदरत का अनोखा करिश्मा,हरियाणा में जन्मी 3 आंखों वाली बछड़ी !

 

पूरी घटना CCTV में कैद

अपराध की ये सारी वारदात वहां लगे cctv में कैद हो गई ,जिसमे ये साफ़ देखा जा सकता है की मनचला सिरफिरा युवक उस युवती पर कई बार चाकुओं से हमला करता है। पुलिस cctv फुटेज के आधार पार आगे की जांच कर रही है। बता दें कि हमले के बाद आरोपी फरार चल रहा था .जाँच के बाद पुलिस ने आरोपी का पता लगा लिया। टेक्निकल सर्विलांस से पता चला कि आरोपी दिल्ली से भाग कर अंबाला में छिप गया है। पुलिस टीम अंबाला पहुंची और उसे गिरफ्तार किया ।

अपराधों की आगोश में सिमटता दिल्ली

दिल्ली न सिर्फ हमारे देश की राजधानी है ,बल्कि हमारे देश का गर्व भी है। लेकिन अफ़सोस की बात ये है कि दिल्ली में हर दिन बढ़ते अपराध सभी के जहन में ये सवाल जरूर पैदा कर रहे हैं कि,क्या दिल्ली रहने के लिए सुरक्षित है  या नहीं ? हत्या,दुष्कर्म ,चोरी ,डकैती ये सब अपराध दिल्ली में आम बात है .ऐसे में न सिर्फ सरकार बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी यहां एक बड़ा सवाल खड़ा होता है. की आखिर देश की राजधानी दिल्ली में ये अपराध  कब ख़त्म होंगे ?

 

About Bhanu Sharma

Check Also

Union Budget 2024

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किए जाने के अवसर पर भाषण की तिथि, समय और लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देखें

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार (23 जुलाई, 2024) को सुबह 11 बजे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *