Breaking News

कुदरत का अनोखा करिश्मा,हरियाणा में जन्मी 3 आंखों वाली बछड़ी !

बछड़ी की दाईं तरफ की आंख में एक साथ दो ऑंखें,लोगों का उमड़ा हुजूम !

हरियाणा डेस्क – हरियाणा के रोहतक में ऐसा अनोखा कुदरत का करिश्मा देखने को मिला,जिसको देखने के लिए एक किसान के घर में लोगों का हुजूम उमड़ा पड़ा है । बता दें कि हरियाणा के रोहतक में एक किसान के घर उसकी पालतू गाय ने तीन आंख वाली बछड़ी को जन्म दिया है। जिसके बाद उस अनोखी बछड़ी को देखने के लिए लोग दूर दूर से आ रहे हैं। बता दें की फिलहाल बछड़ी पूरी तरह से स्वस्थ है। पशु डॉक्टरों का इस बारे में कहना है कि यह जेनिटल डिसऑर्डर के कारण हो सकता है।अक्सर इंसानों में भी इस तरह का डिसऑर्डर कई बार पाया जाता है ,जिसके बाद शरीर के किसी अंग का विकास सामान्य तौर पर नहीं होता। तो वहीं तीन आँखों वाली बछड़ी को देखने के लिए लोग काफी उत्सुक हैं। दूर दूर से लोग उस बछड़ी को देखने आ रहे हैं। बछड़ी पूरी तरह से स्वस्थ है और अपनी मां का दूध सामान्य तरीके से किसी अन्य साधारण जानवर की तरह ही दूध पी रही है। पशु – डॉक्टरों के मुताबिक ये जेनिटल डिसऑर्डर के कारण हुआ है।

About Bhanu Sharma

Check Also

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज का नया आदेश: गांवों में 2 घंटे और शहरों में 1 घंटे में ट्रांसफार्मर मरम्मत का लक्ष्य

Latest Haryana Update:हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज का नया आदेश: गांवों में 2 घंटे और शहरों में 1 घंटे में ट्रांसफार्मर मरम्मत का लक्ष्य

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज का नया आदेश: गांवों में 2 घंटे और शहरों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *