हिमाचल के सिरमौर में हुआ भयानक सड़क हादसा !
हिमाचल डेस्क- हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में बड़ा हादसा हुआ है। सिरमौर के अरट गांव के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया।बताया जा रहा है कि कार बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष की थी।
मौके पर हुई दो युवकों की मौत
इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि एक अन्य घायल हुआ है . पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।
ये भी पढ़ें ……कानून के किस अधिकार के तहत ACC और AMBUJA इकाई को पूर्व लिखित सूचना के बिना लॉकडाउन किया गया-अधिवक्ता दिक्षित मेहता
पुलिस जांच में जुटी
बिटकॉइन से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस लिंक पर पाएं …http://blognext.in
पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल व अस्पताल के लिए रवाना हुई ।बता दें कि मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा चूका है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें ….https://www.youtube.com/@newsnext9968
One comment
Pingback: 1 महीने से बंद पड़ी हिमाचल की सीमेंट फैक्ट्रियां ,ट्रकों में लगने लगा जंग