गुस्स्साये लोगों ने किया हाइवे जाम ,की तोड़फोड़ !
नेशनल डेस्क- लखनऊ-कानपुर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बेकाबू डम्पर ने रोड किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।गुस्स्साये लोगों ने हाइवे जाम कर तोड़फोड़ की।
खबरें और भी हैं…..बिहार में जहरीली शराब से फिर मचा मौत का तांडव: 6 की मौत14 से ज्यादा की हालत गंभीर
गुस्साए लोगों ने मचाया बवाल !
हादसे से आहत होकर लोगों ने जमकर बवाल भी काटा। और हाईवे को जाम कर दिया। आक्रोशित भी ने बस में भी तोड़ फोड़ की। इससे बस में सवार लोगों में भगदड़ मच गई।गुस्से में आकर लोगों ने कानपुर की और जा रही रोडवेज में भी तोड़फोड़ की.
BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट UPDATE इस LINK पर पाएं…..http://blognext.in
हादसे में कार सवार पिता-पुत्र और दामाद की मौत
इस हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में कार सवार पिता-पुत्र और दामाद भी शामिल थे। इसके अलावा डम्पर ने सड़क किनारे पैदल जा रहे लोगों को भी रौंदा। जिसमे मां बेटी सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई.
हादसे के बाद भाग निकला डम्पर चालक
बता दें कि हादसे के बाद डम्पर चालक मौके से फरार हो गया। एक होमगार्ड ने गुस्साई भीड़ को शांत करने की कोशिश की। उसके साथ लोगों ने मारपीट की.और हाईवे को भी जाम कर दिया। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद जाम को खुलवाया गया।
हमारे YOUTUBE CHANNEL को भी SUBSCRIBE करें…https://www.youtube.com/@newsnext9968