अमूल ने दूध के दाम में किया इजाफा
नेशनल डेस्क- अमूल ने दूध की कीमतों में इजाफा किया है। और अब अमूल दूध प्रति लीटर 3 रुपये महंगा मिलेगा। बता दें कि गुजरात डेयरी को-ऑपरेटिव अमूल ने दूध के दाम में इजाफा करने का एलान किया है। और नए दाम तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं.
ये भी पढ़ें…..हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से कैसे आया अडानी की ज़िंदगी में भूचाल ? जानिए कब,कैसे,क्या हुआ !
दूध के दाम में तीन रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी
गुजरात डेयरी को-ऑपरेटिव अमूल ने दूध के दाम में इजाफा किया है। और नए दाम तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं।बात अगर कीमतों की करें तो बता दें कि अब अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल ए2 भैंस के दूध की कीमत अब 70 रुपये प्रति लीटर होगी।
BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस LINK पर पाएं…..http://blognext.in
पिछले साल कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी
बता दें कि अमूल ने पिछले साल अक्तूबर के महीने में कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। कहा गया था कि कीमतों में यह वृद्धि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है। पिछले वर्ष की तुलना में केवल पशुओं के चारे की लागत में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…..