Breaking News

धरने पर बैठी कुश्ती की शेरनियां:रेसलिंग फेडरेशन अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप

खेल मंत्रालय ने WFI अध्यक्ष से जवाब मांगा,महिला पहलवान बोलीं- ये कई साल से चल रहा है

भारतीय पहलवानों का लगातार दूसरे दिन भी जंतर-मंतर पर धरना जारी है।बता दें कि विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने बुधवार को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि कोच भी सालों से महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण कर रहे हैं।

खेल मंत्रालय ने WFI से 72 घंटे के अंदर मांगा जवाब

महिला पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। और बता दें कि इस मसले को लेकर पहलवान धरने पर बैठे हैं। अब खेल मंत्रालय ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए WFI से 72 घंटे के अंदर जवाब माँगा है।

BITCOIN से जुड़ा हर LATEST UPDATE इस LINK पर पाएं…http://blognext.in

WFI चीफ ने कहा- आरोप सही निकले तो फांसी पर चढ़ा देना

WFI चीफ और सांसद बृजभूषण ने कहा कि एक भी आरोप सही निकले तो फांसी चढ़ा देना। उन्होंने कहा, “पहलवानी में सबसे बेहतर परफॉर्मेंस की उम्र 22 से 28 के बीच होती है। प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ी ओलिंपिक मेडल नहीं जीत सकते। यह वजह गुस्से में तब्दील हो रही है और इसीलिए वो प्रोटेस्ट कर रहे हैं।”

महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीमाल धरने पर बैठे खिलाड़ियों से मिली

बता दें कि महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीमाल धरने पर बैठे खिलाड़ियों से मिली थीं। और उन्होंने खेल मंत्रालय और दिल्ली पुलिस को नोटिस दिया। उन्होंने WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा था- यह बड़े शर्म की बात है कि हमारे देश के लिए मेडल लाने वाली शेरनियां सड़क पर धरने पर बैठी हैं।

ये भी पढ़ें….पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं को क्यों लगाई लताड़,’पठान’ फिल्म से क्या है इसका कनेक्शन ?

ये भी पढ़ें….पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं को क्यों लगाई लताड़,’पठान’ फिल्म से क्या है इसका कनेक्शन ?

बड़े पहलवान भी धरने पर बैठे

बता दें कि जंतर -मंतर पर दूसरे दिन भी पहलवानों का धरना जारी है। साक्षी मालिक ,बजरंग पुनिया,विनेश फोगाट,बजरंग के पूर्व कोच वीरेंदर पहलवान और इनके साथ अन्य कई बड़े पहलवान भी इस धरने के समर्थन में हैं। पहलवानों ने WFI पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसको लेकर पहलवानों में काफी रोष है।

BITCOIN से जुड़ा हर LATEST UPDATE इस LINK पर पाएं…http://blognext.in

पहलवानों ने की इस्तीफे की मांग

बजरंग पूनिया ने कहा कि हमारा विरोध WFI और जिस तरह वे पहलवानों के हितों को ध्यान में रखे बिना काम कर रहे हैं उसके खिलाफ है। इसका राजनीति से कुछ भी लेना-देना नहीं है। अध्यक्ष को इस्तीफा देना चाहिए। हम प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से सीधे बात करेंगे।

विनेश और साक्षी ने मौन व्रत शुरू किया

धरने के दूसरे दिन साक्षी और विनेश ने मौन व्रत शुरू किया है। और बजरंग पुनिया ने सीधे इस्तीफे की मांग की है। समस्या का हल न निकलने तक टॉप रेसलर्स कोई टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे।इसलिए खेल मंत्रालय ने लखनऊ में 18 जनवरी से शुरू होने वाली महिला रेसलिंग कैंप भी रद्द कर दिया है।

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…..https://www.youtube.com/@newsnext9968

 

 

About Bhanu Sharma

Check Also

दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर: जेएनयू और डीयू ने की ऑनलाइन कक्षाओं की घोषणा

Latest News Update:दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर: जेएनयू और डीयू ने की ऑनलाइन कक्षाओं की घोषणा

दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर: जेएनयू और डीयू ने की ऑनलाइन कक्षाओं की घोषणा …