Breaking News

पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके 6 साथी किए गिरफ्तार:पंजाब में इंटरनेट बंद !

पंजाब पुलिस का खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह पर बड़ा एक्शन !

Big action on Khalistani supporter Amritpal Singh:पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह पर बड़ा एक्शन लिया है.पुलिस ने अमृतपाल सिंह के साथ साथ उसके छः साथियों को गिरफ्तार किया है। हालात को देखते हुए पंजाब में कई जगहों पर इंटरनेट सेवा भी बंद की गई है।बताया जा रहा है कि पुलिस ने डेढ़ घंटे तक लगातार पीछा करते रहने के बाद इन सबकी गिरफ्तारी। पुलिस ने अमृतपाल को जालंधर के नकोदर एरिया से गिरफ्तार करने की सूचना है मगर इसकी अभी फिलहाल पुष्टि नहीं की जा रही।

जालंधर के मैहतपुर से मोगा की ओर जा रहे थे अमृतपाल

 

बता दें की जिस वक़्त ये गिरफ्तारी हुई उस वक़्त अमृतपाल अपने समर्थकों के साथ जालंधर के मैहतपुर से मोगा की ओर जा रहा था,पंजाब पुलिस के घेरा डालते ही अमृतपाल खुद गाड़ी में बैठकर लिंक रोड से होते हुए भाग गया। पंजाब पुलिस की तकरीबन 100 गाड़ियां उसके पीछे लग गईं। अमृतपाल को जालंधर के नकोदर एरिया से गिरफ्तार करने की सूचना है मगर इसकी पुष्टि नहीं की जा रही।

खबरें और भी हैं…. लॉरेंस बिश्नोई का जेल से इंटरव्यू वायरल:गैंगस्टर या आतंकवादी,आखिर क्या है लॉरेंस बिश्नोई का गुनाह,जिसके चलते 9 साल से काट रहा सज़ा ?

पंजाब के कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद

खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल के खिलाफ 3 केस दर्ज हैं जिनमें से दो मामले अमृतसर जिले के अजनाला थाने में हैं। अपने एक करीबी की गिरफ्तारी से नाराज होकर अमृतपाल ने 23 फरवरी को समर्थकों के साथ मिलकर अजनाला थाने पर हमला कर दिया था। इस केस में उस पर कार्रवाई नहीं होने के चलते पंजाब पुलिस की काफी आलोचना हो रही थी।

खबरें और भी हैं…. दुबई में भारत की वाहवाही :भारत के आर्ट एंबेसडर के खिताब से सम्मानित हुईं मिनिषा भारद्वाज!

 

About Bhanu Sharma

Check Also

बिजनौर: डेढ़ क्विंटल के अजगर के जोड़े को JCB की मदद से किया गया रेस्क्यू

Uttar Pradesh बिजनौर: डेढ़ क्विंटल के अजगर के जोड़े को JCB की मदद से किया गया रेस्क्यू

बिजनौर: डेढ़ क्विंटल के अजगर के जोड़े को JCB की मदद से किया गया रेस्क्यू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *