बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर अन्धविश्वाश फैलाने का है आरोप
नेशनल डेस्क – बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। बता दें कि एक फोन कॉल में धीरेंद्र शास्त्री को धमकी मिली है। मामला पुलिस के संज्ञान में लाया गया है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें….24 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय बालिका दिवस? जाने इसका इतिहास उद्देश्य और थीम !
अज्ञात शख्श ने किया धमकी भरा फ़ोन
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री को एक अज्ञात फोन कॉल कर धमकी दी गई है। छतरपुर के बमीठा थाने में धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई लोकेश गर्ग की ओर से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। धीरेंद्र का अभी रायपुर में दिव्य दरबार चल रहा है।
पुलिस मामले की जांच में जुटि
इस मामले पर पुलिस ने केस दर्ज किए जाने की पुष्टि की है। पुलिस ने थाना बमीठा में धारा 506, 507 के अंतर्गत अमर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
BITCOIN से जुड़ा हर बड़ा UPDATE इस LINK पर पाएं….http://blognext.in
इससे पहले श्याम मानव को मिली थी धमकी
धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती देने वाले अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है। श्याम मानव ने धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।
धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप
बता दें कि श्याम मानव ने धीरेंद्र शास्त्री को नागपुर में दिव्य दरबार लगाने की चुनौती दी थी। श्याम का कहना था कि अगर धीरेंद्र शास्त्री उनके बीच दिव्य दरबार लगाते हैं और चमत्कार करके दिखाते हैं तो वो उन्हें 30 लाख रुपये देंगे। जिसके बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ा। आरोप ये भी है कि धीरेंद्र शास्त्री दरबार अधूरा छोड़कर भाग गए थे।
हमारे YOUTUBE CHANNEL को भी सब्सक्राइब करें…https://www.youtube.com/@newsnext9968