Thursday , November 30 2023
Breaking News

बेनतीजा रही शिमला में ट्रक ऑपरेटरों की बैठक,फैक्ट्रियां खुलने में करना पड़ सकता है अभी कुछ और इंतजार

मुख्यमंत्री ने दिया कुछ दिन में हल करने का आश्वासन, 51 दिनो से प्रदेश में बंद हैं सीमेंट फैक्ट्रियां

बिलासपुर/कश्मीर ठाकुर

हिमाचल डेस्क- हिमाचल प्रदेश में पिछले 51 दिनों से बंद फैक्ट्रियां अभी खुलने में अभी कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है । आज शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक एक बार फिर से बेनतीजा रही। लेकिन मुख्यमंत्री की ओर से ट्रक ऑपरेटरों को जल्द ही इसका समाधान करने का भी आश्वासन दिया गया है।

ट्रक ऑपरेटरों की किराए भाड़े की समस्या बरकरार

 

ट्रक ऑपरेटरों की किराए भाड़े को लेकर चल रही समस्या अभी भी फिलहाल बनी हुई है। जहां अदानी ग्रुप किराया कम करने पर दवाब बनाए रखा हुआ है वहीं दूसरी ओर ट्रक ऑपरेटर भी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री ने बरमाना सीमेंट फैक्ट्री से जुड़ी बीडीटीएस सहकारी सभा के सदस्यों को शिमला में सीमेंट ढुलाई रेट की सहमति को लेकर बातचीत करने के लिए बुलाया था ।

BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस LINK पर पाएं….http://blognext.in

बैठक मे कई गणमान्य रहे मौजूद

बैठक मे बिलासपुर जिला के तीनों विधायक और सोलन जिला के अर्की विधानसभा के विधायक भी मौजूद रहे सभा के प्रधान राकेश ठाकुर ,वरिष्ठ उपप्रधान कमल किशोर , उप प्रधान जय सिंह ठाकुर ,महासचिव प्रदीप ठाकुर, मुख्य संरक्षक अनिल हैप्पी, वाइस चेयरमैन गंगा सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष सुरेश चौधरी , चीफ कोषाध्यक्ष संतोष ठाकुर, मुख्य सलाहकार शेर सिंह,सह सचिव विकास भार्गव ,सह कोषाध्यक्ष व प्रवक्ता राजपाल ठाकुर, चीफ सेक्रेटरी कुलदीप ठाकुर सभी ने मुख्यमंत्री से सीमेंट प्लांट को शीघ्रता से खुलवाने की मांग की ।

ट्रक आप्रेटर्ज का शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन रहेगा जारी

सभा के कोषाध्यक्ष सुरेश चौधरी ने बताया कि ट्रक आप्रेटर्ज का शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा धरना प्रदर्शन भी जारी रखेगी। ट्रक ऑपरेटरों ने बताया कि फैक्ट्रियां बंद होने से लोगों को अपनी किस्तों को देने में दिक्क़ते आ रही है वहीं इससे अन्य हजारों लोगों का रोजगार खत्म हो गया है। ट्रांसपोर्टरों को उम्मीद जगी है कि वर्तमान सरकार इस समस्या का जल्द ही समाधान कर देगी।

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…https://www.youtube.com/@newsnext9968

About Bhanu Sharma

Check Also

Online news updates। भारत का पहला सूर्य मिशन आदित्य एल1 सक्सेसफुली हुआ लॉन्च

श्रीहरिकोटा: ISRO ने भारत का पहला सूर्य मिशन आदित्य एल1 श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *