नए अंदाज में आएगा कंगना का Lock Upp Season 2
(controversies and Kangana)विवादों और कंगना का पुराना नाता है.ऐसे में कंगना अब अपने शो Lock Upp Season 2 को एक नए अंदाज में दर्शकों के सामने पेश करने जा रही हैं। शो के फॉर्मेट में इस बार बदलाव किया गया है। इस बार एकता कपूर शो को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती हैं, इसलिए उन्होंने लॉकअप को बिग बॉस 16 से बेहतर बनाने की ठान ली है। शो को टीवी पर टेलीकास्ट भी करना है, तो ऐसे में सीजन 2 को चेंज किया जा रहा है।
बदलेगा कंगना का अत्याचारी खेल
बता दें कि इस बार लॉकअप में खिलाडियों पर जुल्म और बढ़ जाएंगे। शो में दिलचस्पी बनांने के लिए शो के फॉर्मेट में थोड़े बदलाव भी किये गए हैं। जेल में कुछ कमरे भी एड किए जाएंगे और कंटेस्टेंट्स की ड्रेस में भी इस बार बदलाव किया जाएगा। मेकर्स इसे टीआरपी में हिट करना चाहते हैं, ऐसे में ये चेंज जरूरी है । ताकि शो में बोरियत न आए,और दर्शक भी एंटरटेन हो सकें।
खबरें और भी हैं….9 विपक्षी नेताओं की PM मोदी को चिठ्ठी,कह डाली ये बड़ी बातें !
BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस LINK पर पाएं….http://blognext.in
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें..https://www.youtube.com/@newsnext24
राखी सावंत और उर्फी की एंट्री
कंगना रनोट किसी भी हाल में सलमान खान के बिग बॉस 16 को तगड़ी टक्कर देना चाहती हैं। इसलिए तो इस बार एकता चुन-चुनकर कैदी लेकर आ रही है। लॉक अप 2 में इस बार सारा मसाला एड होने वाला है क्योंकि शो में राखी सावंत और उर्फी जावेद के नजर आने की खबरें सामने आ रही हैं।
खबरें और भी हैं….जब आंखों में अरमान लिया,मंजिल को अपना मान लिया,है मुश्किल क्या आसान क्या,जब ठान लिया तो ठान लिया:शिवानी रैना