Breaking News

जब आंखों में अरमान लिया,मंजिल को अपना मान लिया,है मुश्किल क्या आसान क्या,जब ठान लिया तो ठान लिया:शिवानी रैना

‘पुकार-द वॉयस ऑफ ह्यूमैनिटी’ शिवानी रैना की सोच है

‘पुकार-द वॉयस ऑफ ह्यूमैनिटी’ शिवानी रैना की सोच है जो लगभग 6 साल से पहले से समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रही थी परंतु उनकी वह पहचान नहीं बन पा रही थी जिसकी उनको तलाश थी फिर उन्होंने अपनी खुद की पहचान बनाने और समाज सेवा के क्षेत्र में अच्छा काम करने के लिए अपना खुद का एनजीओ खोलने का फैसला किया था, जिसका नाम पुकार रखा गया था।

इस एनजीओ की नींव के लगभग दो साल के अंतराल 28 सितंबर, 2020 को 15 से अधिक लोगों के साथ रखी गई थी। धीरे-धीरे इस संस्था का कुनबा बढ़ते बढ़ते आज इसके 30 से अधिक एक्टिव मेंबर हैं। यह संस्था समय-समय पर शहर की बाकी संस्थाओं के साथ मिलकर उन संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे अलग-अलग समाज सेवा के कार्यक्रमों में उनकी मदद भी करती है।एनजीओ पुकार 7 से अधिक विषओं को कवर करती हैं। इस संस्था ने अपने काम की शुरुआत.एक साधारण वृक्षारोपण अभियान के साथ की थी और अब यह एनजीओ लगभग सात विषयों पर तेजी से काम कर रही है।

इन विषओं का नाम है

सखी संग सिलाई

इसके तहत हमारी संस्था महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का काम करते हैं। महिलाओं को सिलाई कढ़ाई का काम सीखना कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाता है।

लक्ष्य

दूसरे नंबर पर लक्ष्य है जिसमें हमारी संस्था अनाथ बच्चों को या सिंगल पैरंट बच्चों को साल भर का स्टेशनरी का सामान व शिक्षा से संबंधित बैग पेंसिल कॉपी किताबें यह सारी चीजें निशुल्क प्रदान करती हैं जिसमें पिछले साल हमने 80 बच्चों को निशुल्क शिक्षा से संबंधित सामग्री प्रदान की थी।

शहरी सुंदरता

जीरकपुर के लिए स्वच्छता और सौंदर्यीकरण की पहल हमारी संस्था पुकार ने की है। जिसके तहत हम शहर में सफाई अभियान ,बोटल ट्री प्लांटेशन और शहर को सुंदर रखने के लिए जो भी कार्य किया जा सकता है वह हमारी संस्था करती है। हमने इस तरह के कई अभियान जीरकपुर पंचकूला मोहाली और चंडीगढ़ के कई क्षेत्रों में आयोजित किया है।

रक्त दान नायक

चंडीगढ़ पंचकूला मोहाली जीरकपुर में जहां कहीं भी रक्त की तत्काल आवश्यकता होती है वह लोग हमसे संपर्क करते हैं हमारी संस्था उन्हें तुरंत प्रभाव से रक्त उपलब्ध करवाती है जिससे रक्त दान नायक’ के तहत हमारी संस्था की तरफ से कई जिंदगियां अब तक बचाई जा चुकी हैं। रक्त देने के लिए हमारे पास 40 से 50 लोगों की टीम है जो जरूरत पड़ने पर तुरंत प्रभाव से जहां रक्त चाहिए होता है वहां पहुंच दिया जाता है।

उड़ान

उड़ान के तहत हमारी संस्था लड़कियों व महिलाओं को
अपने शरीर को बेहतर ढंग से समझने की जानकारी देती वह प्रेरित करती है ।

हरि भरी जिंदगी

हरी भरी जिंदगी के तहत हमारी संस्था शहर में जहां जहां खाली जगह पड़ी है वहां वहां जाकर शहर को सुंदर बनाने के लिए वृक्षारोपण का कार्यक्रम करती है। ज़ीरकपुर में कई जगह पर पौधे लगाकर खाली पड़ी भूमि को एक हरी भूमि में बदलते हैं।

राहत सेवा

अब हमने प्राकृतिक आपदा क्षेत्रों के लिए नई परियोजना “राहत सेवा” की शुरुआत की है यदि कहीं पर भी प्राकृतिक
आपदा या महामारी आती है तो हमारी एनजीओ की टीम उस क्षेत्र में पहुंचकर लोगों की मदद करती है । हमारा लक्ष्य शहर और समाज को प्रदूषण से मुक्त रखना है जिसके लिए समय-समय पर पौधारोपण कार्यक्रम चलाते रहते हैं।यह संस्था पिछले 4 सालों से गरीब बच्चों व अनाथ बच्चों को सर्दी के समय गर्म कपड़े निशुल्क बटती है।

About Bhanu Sharma

Check Also

Lift Collapses At Rajasthan Mine

Lift Collapses At Rajasthan Mine: राजस्थान में तांबे की खदान में लिफ्ट गिरी, 8 लोगों को बचाया, 6 लोग अभी भी अंदर फंसे

Lift Collapses At Rajasthan Mine: राजस्थान के झुंझुनू जिले में कोलिहान खदान में कल देर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *