सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस को बताया बकवास !
नेशनल डेस्क- बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर के बाद उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी नेता और MLC स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान दिया है।और स्वामी प्रसाद ने रामचरित मानस को बकवास कहा।
ये भी पढ़ें….दिल्ली दौरे पर हिमाचल CM सुखविंद्र सुक्खू, PM मोदी से भी मिलेंगे
रामचरित मानस पर बैन लगा देना चाहिए-स्वामी प्रसाद मौर्य
खबरें और भी हैं……ये तो ट्रेलर है अभी और चुनौतियां आएंगी, ये सनातन को मिटाने की साजिशें कर देंगे-बागेश्वर धाम सरकार
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि कई करोड़ लोग रामचरित मानस को नहीं पढ़ते, सब बकवास है। यह तुलसीदास ने अपनी खुशी के लिए लिखा है। उन्होंने कहा कि सरकार को इसका संज्ञान लेते हुए रामचरित मानस से जो आपत्तिजनक अंश हैं, उसे बाहर करना चाहिए या इस पूरी पुस्तक को ही बैन कर देना चाहिए।
BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट UPDATE इस LINK पर पाएं….http://blognext.in