Breaking News

विदेशी धरती से राहुल गांधी की ललकार कहा -भारत में लोकतंत्र खतरे में है

विदेशी धरती से राहुल गांधी का विवादित बयान

लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गाँधी एमबीए के छात्रों को संबोधित करने गए थे। अपने सम्बोधन के दौरान राहुल गाँधी ने कई ऐसे बयान दिए जो चर्चा में है। और एक बार फिर राहुल गाँधी अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं। बता दें कि राहुल गांधी के संबोधन का विषय ‘लर्निंग टू लिसेन इन इन 21 सेंचुरी’ था।इस दौरान उन्होंने भारत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। राहुल गाँधी ने कहा कि “भारत में लोकतंत्र खतरे में है ”

केंद्र सरकार पर राहुल का आरोप

राहुल गाँधी ने भारत सरकार पर कई आरोप लगाए। राहुल गाँधी ने कहा कि “मेरी जासूसी होती है,मुझे फोन भी संभलकर सुनंने पड़ते हैं “अपने भाषण में.राहुल ने भारत सरकार को ही घेरना शुरू कर दिया। और यहां तक कह दिया कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है।कैम्ब्रिज में राहुल ने भारत सरकार का घेराव किया।

खबरें और भी हैं….अडाणी केस में सुप्रीम कोर्ट ने बनाई 6 मेंबर की एक्सपर्ट कमेटी:जानिए कमेटी किन पहलुओं पर करेगी जांच ?

भारत की सभी संस्थानें सरकार के कब्जे में

राहुल ने कहा कि अफसरों ने उन्हें फोन पर संभलकर बात करने की सलाह दी थी। ये भी कहा कि भारत की सभी संस्थानें सरकार के कब्जे में हैं। मीडिया और न्यायालयों पर भी सरकार का नियंत्रण है।राहुल गाँधी ने भारत सरकार पर खुद की जासूसी करने का भी आरोप लगाया है।राहुल गाँधी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें….इस बार पड़ेगी झुलसाने वाली गर्मी:मार्च-मई के लिए जान लीजिए केंद्र की जरूरी एडवाइजरी !

पहले भी कई देशों से भारत सरकार के खिलाफ दे चुके बयान

राहुल ने खुद की जासूसी करवाने का आरोप भारत सरकार पर लगाया। और इसके अलावा आपको बता दें कि राहुल ने इसके पहले भी लंदन, जर्मनी, अमेरिका समेत कई देशों से भारत सरकार के खिलाफ बयान दे चुके हैं। 2022 में भी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने संबोधन के दौरान राहुल ने भारत की तुलना पाकिस्तान से कर दी थी। जिसके बाद उनके इस बयान पर खूब विवाद भी हुआ था।

BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इस LINK पर पाएं….http://blognext.in

राहुल ने कैम्ब्रिज में भारत जोड़ा यात्रा की चर्चा

राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज में अपने संबोधन के दौरान भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी कई बातें कहीं। कश्मीर का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, कश्मीर में कई सालों से हिंसाग्रस्त है। सुरक्षा अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर आगाह किया लेकिन जब हम आगे बढ़े तो हजारों लोग तिरंगा लेकर आगे आए।

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…..https://www.youtube.com/@newsnext24/videos

About Bhanu Sharma

Check Also

बीजेपी का शासनकाल पंचकूला को बिल्कुल भी रास नहीं आया: सिहाग

बीजेपी का शासनकाल पंचकूला को बिल्कुल भी रास नहीं आया: ओ पी सिहाग पंचकूला 27 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *