दो दिन के उत्तराखंड दौरे पर हैं बाबा धीरेंद्र शास्त्री,संतों को देने आए न्योता !
नेशनल डेस्क – बागेश्वर धाम महाराज आजकल काफी विवादों में चल रहे हैं।उनपर अन्धविश्वास फ़ैलाने का आरोप लगाया गया था। बाबा को जान से मारने की धमकी भी दी गई। इन तमाम विवादों के बीच पंडित धीरेन्द्र शास्त्री दो दिन के उत्तराखंड के दौरे पर हैं।यहां वो संतों को आमंत्रित करने आये हैं।
ये भी पढ़ें….मोरबी हादसे के मामले में पुलिस ने दायर की 1262 पेज की चार्जशीट !
जल्द CM योगी से कर सकते हैं मुलाकात
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री लखनऊ आकर सीएम योगी से मुलाकात कर सकते हैं। दरअसल धीरेंद्र शास्त्री ने सीएम योगी से मुलाकात के लिए समय भी मांगा है। और जल्द वे सीएम से मिल सकते हैं।
BITCOIN से जुड़ा हर लेटेस्ट UPDATE इस LINK पर पाएं….http://blognext.in
कई संगठनों के निशाने पर पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पर अन्धविश्वाश फ़ैलाने का आरोप लगाया गया।जिसके बाद उन्हें जेल में बंद करने और जान से मारने की धमकियाँ भी मिलने लगीं। कई संतों का ये मानना है की पंडित धीरेंद्र शास्त्री ढोंगी हैं। इसके बाद पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया।
खबरें और भी हैं..आखिर क्या है बागेश्वर धाम सरकार की सच्चाई:जानिए धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों से जुड़े विवाद की कहानी !
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के समर्थन में यूपी के संत
विश्व हिंदू परिषद ने संत सम्मेलन का आयोजन किया। संत सम्मेलन में वैसे तो कई समसामयिक मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन ख़ास फोकस बागेश्वर बाबा के समर्थन और श्रीरामचरितमानस पर हो रही बयानबाजी पर रहा। संत सम्मेलन में मौजूद संतो ने एक सुर में बागेश्वर बाबा का समर्थन किया और उनके साथ खड़े होने का ऐलान किया।
दो फरवरी को प्रयागराज के पास बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर का दरबार
बता दें कि धीरेन्द्र शास्त्री आगामी दो फरवरी को प्रयागराज के पास बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर का दरबार लगने जा रहा है। जहां हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें….https://www.youtube.com/@newsnext9968
One comment
Pingback: ग्वालियर में बड़ा हादसा:2 फाइटर प्लेन आपस में टकराकर क्रैश !