हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह के घर पहुंची पुलिस,महिला कोच को साथ लेकर की जा रही पूछताछ !
हरियाणा डेस्क – हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही। संदीप सिंह के खिलाफ बयान दर्ज कराने के लिए शिकायतकर्ता महिला कोच सेक्टर-43 स्थित जिला आदालत पहुंची। जहां पर तेजप्रताप सिंह बाजवा की कोर्ट में पेशी हुई । सुबह 10.30 बजे बंद कमरे में बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हुई और लगभग दो घंटे से अधिक तक बायान दर्ज हुए।
महिला कोच ने की गिरफ्तारी की मांग
कोर्ट रूम से बाहर आने के बाद पीड़ित महिला कोच ने कहा कि सबसे पहले संदीप सिंह को मंत्री पद से हटाया जाए और इसके साथ ही उन्हें तुरंत गिरफ्तार भी किया जाए।इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी पीड़िता महिला कोच को जांच के मामले में ही मंत्री संदीप सिंह के आवास पर लेकर गई। चंडीगढ़ पुलिस एसआईटी और पीड़ित महिला कोच अभी भी संदीप सिंह के घर के अंदर है। मामले पूछताछ चल रही है।
हिसार में संदीप सिंह के खिलाफ प्रदर्शन
वहीं हिसार में आरोपी मंत्री संदीप सिंह के मामले पर सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी की महिला विंग की तरफ से थाली बजाकर जोरदार विरोध किया गया। इस दौरान महिलाओं ने आरोपी मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त करने की मांग की।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस मामले पर तोड़ी चुप्पी
पांच दिन बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि केवल आरोप लगाने से कोई दोषी साबित नहीं होता। चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी और हरियाणा पुलिस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी जांच कर रही हैं। जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। जांच प्रभावित न हो इसलिए संदीप से खेल विभाग हटाया गया है।महिला कोच से छेड़छाड़ के आरोप में सेक्टर-26 थाना पुलिस ने 31 दिसंबर को संदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।
महिला कोच को की जा रही करोड़ों की पेशकश
छेड़छाड़ के आरोपी राज्य मंत्री संदीप सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। चंडीगढ़ पुलिस ने डीएसपी पलक गोयल के नेतृत्व में मंगलवार को पीड़ित महिला कोच से सेक्टर-26 थाने में आठ घंटे तक पूछताछ की और उसके बयान दर्ज किए। उधर, पूछताछ के बाद थाने से बाहर निकली पीड़ित कोच ने कहा कि उन पर देश छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है और एक करोड़ रुपये की पेशकश की जा रही है।
दुनिया पर फिर मंडरा रहा कोरोना का खतरा,ब्रिटेन में हालात बद्द्तर !
बारीकी से सबूतों की जांच करेगी पुलिस
पूछताछ के दौरान पुलिस ने कोच का मोबाइल फोन और छेड़छाड़ संबंधी अन्य दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए। इन सभी सबूतों की चंडीगढ़ पुलिस बारीकी से जांच करवाएगी। साथ ही घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालेगी। बताया जा रहा है कि मंत्री संदीप सिंह के करीबियों से भी इस मामले में पूछताछ हो सकती है।पूछताछ के बाद पीड़िता ने मीडिया के सामने बताया कि उसने केस से संबंधित पूरी जानकारी पुलिस को दे दी है लेकिन उसके ऊपर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। कहा कि जब तक संदीप सिंह इस्तीफा नहीं देते तब तक निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती। मुख्यमंत्री भी इस मामले में ऐसे बयान दे रहे हैं जिससे जांच प्रभावित हो।
थाली बजाओ अभियान चलाएगी आप की महिला विंग
मंत्री संदीप सिंह पर लगे शारीरिक उत्पीड़न के आरोपों के बाद आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। आप ने आरोपों की वर्तमान या रिटायर्ड जज से जांच कराने की मांग की है। साथ ही तुरंत प्रभाव से मंत्री को बर्खास्त कर गिरफ्तार की मांग उठाई है। सरकार को जगाने के लिए आम आदमी पार्टी की महिला विंग प्रदेशभर में थाली बजाओ अभियान चलाएगी।आप नेता अनुराग ढांडा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जांच कराने के बजाय मंत्री को बचाने की कोशिश कर रही है।